पटनाः बिहार में बढ़ते अपराध पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बिहार सरकार पर जमकर साधा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आने वाले समय में लालू यादव नीतीश कुमार से पाई पाई का हिसाब लेंगे. दोनों नेता नवरात्रि के मौके पर दानापुर में आरती कार्यक्रम में पहुंचे थे.
यह भी पढ़ेंः Nitish Kumar Second Gandhi: 'महात्मा गांधी से किसी की तुलना करना अपराध'- सम्राट चौधरी ने जतायी नाराजगी
सम्राट ने बीजेपी मॉडल का दिया उदाहरणः बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सम्राट चौधरी ने भाजपा सरकार की मॉडल को सामने रखा. सम्राट चौधरी ने बताया कि भाजपा वाली राज्य में अपराधियों का क्या हाल है आप देख सकते हैं. सम्राट ने सीधे नीतीश कुमार पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने बीजेपी मॉडल का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में अपराधी या तो नेपाल भाग जाते हैं या पाताल में भेज दिया जाता है.
"मैंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जिस तरह नरेंद्र मोदी कहते हैं कि इस देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ हम लड़ते रहेंगे. मैं भाजपा के कार्यकर्तों को स्पष्ट संदेश देता हूं और बिहार की जनता को बताना चाहता हूं. भाजपा की सरकार जिस जिस राज्य में रही है, वहां अपराधी नेपाल भागते हैं या पाताल जाना पड़ता है." -सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
गिरिराज ने सीएम नीतीश की ली चुटकीः कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी नीतीश कुमार की चुटकी ली. कहा कि आने वाले दिन में लालू जी नीतीश जी से एक-एक पाई का हिसाब लेंगे. गिरिराज सिंह यही नहीं रुके, उन्होंने बिहार सरकार के द्वारा सनातन धर्म को तवज्जो नहीं देने का भी आरोप लगाया. कहा कि सनातन धर्म के बगैर हिंदुस्तान की पहचान नहीं है. इस दौरान उन्होंने लालू नीतीश की मुलाकात पर कहा कि ये तो सम्राट चौधरी बताएंगे कि क्या हो रहा है.
"ये तो सम्राट चौधरी बताएंगे. मैं तो कहूंगा कि लालू जी नीतीश जी से एकएक पाय का इसाब ले लेंगे. बिहार सरकार सनातन धर्म को तवज्जो नहीं दे रही है. मैं बता दूं कि सनातन धर्म के बगैर हिंदुस्तान की पहचान नहीं है." -गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री