पटना: बिहार में जदयू में चल रहे घमासान पर भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सारी बातों को साफ कर दिया है. उन्होंने सीधे तौर पर कह दिया है कि उनको जदयू से कोई मतलब नहीं है और नीतीश कुमार के लिए दरवाजा बंद हो गया है. दरअसल, भाजपा में जदयू की वापसी पर उन्होंने कहा कि इसकी दूर- दूर तक कोई संभावना नहीं है. इसलिए यह सब बातों पर हमलोग कहीं से ध्यान नहीं दे रहे हैं.
बीजेपी को जेडीयू से कोई मतलब नहीं: सम्राट चौधरी ने कहा कि इस पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी का कोई इंटरेस्ट नहीं है कि जनता दल यूनाइटेड में क्या चल रहा है. इसलिए मुझे को मतलब नहीं है की उनके यहां क्या हो रहा है और नहीं हो रहा है. यह उनका खुद का मामला है और इस पर वो खुद देखेंगे, इससे हमें क्यों ही मतलब होगा.
बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी कहा कि "बीजेपी का स्पष्ट है कि 2024 और 25 में भाजपा की सरकार बनेगी. बीजेपी को जदयू से कोई मतलब नहीं है और नीतीश कुमार के लिए दरवाजा बंद हो गया है.बीजेपी नेतृत्व ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि हमारा कोई गठबंधन जनता दल यूनाइटेड से नहीं होगा. बिहार में भाजपा पूरी तरह से महागठबंधन को हराने की कोशिश कर रही है."
जातीय गणना पर तेजस्वी पर हमला: उन्होंने कहा कि यदि तेजस्वी कहते हैं कि जातीय गणना में उनका योगदान है वो हम तो उनसे यह जानना चाहते हैं कि वो बताएं उन्होंने इसमें क्या किया है. मुझे उनसे यही जानना है की क्या आपकी जाति, आयु, आपका इतिहास, आपका आर्थिक सर्वें क्या हुआ है. यदि हुआ है तो मुझे कुछ भी नहीं कहना है. लेकिन, नहीं हुआ है तो यह चिंता की बात है.
लालू प्रसाद ने नहीं दिया आरक्षण: उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को शक है कि जिस तरह से अंग्रेजों ने सिर्फ लिख देने का काम किया था. वहीं आप भी किये हैं. इसमें कोई मैकनिजम नहीं है. 1931 में अंग्रेजों ने सर्वे किया तो लिख दिया. आज लेकिन 2023 है तो इसमें आपको बताना होगा न उस इंसान का पूरा इतिहास क्या है. लालू प्रसाद ने 15 साल बिहार में राज किया एक व्यक्ति को भी आरक्षण देने का काम नहीं किया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली को दी श्रद्धांजलि: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित कई बीजेपी नेताओं ने आज गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के पुण्यतिथि के अवसर पर उनके प्रतिमा पर जाकर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा अरुण जेटली जी अपने जीवन काल में लगातार देश को आगे बढ़ाने का काम किया है. वहीं जदयू में अध्यक्ष पद को लेकर चल रही कंट्रोवर्सी पर सम्राट ने बड़ा बयान दिया.
ये भी पढ़ें
'भाजपा की सरकार बनने पर बालू, शराब और जमीन माफिया का गया में होगा पिंडदान'- सम्राट चौधरी
'बिहारी को गाली दिलवाने का काम कर रहे हैं नीतीश और लालू'- दयानिधि मारन के बयान पर बिफरे सम्राट चौधरी