दानापुरः रेलवे स्टेशन के नजदीक एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. दानापुर से दिल्ली जाने के क्रम में संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस कोठिया गांव के समीप ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. टक्कर इतनी जोर थी कि आवाज सुनकर आनन-फानन में गांव के लोग वहां जुट गए. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक दी जिससे बड़ा हादसा टल गया.
इसे भी पढ़ेंः भागलपुर: इंटरसिटी लूटकांड में लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर को किया गया सस्पेंड
टक्कर के कारण इंजन में आया फॉल्ट
इस हादसे के बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहुंची. उससे पहले ही स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर की ट्रॉली को पटरी से अलग कर दिया था. इस टक्कर के कारण इंजन में फॉल्ट आ गया और ट्रैक जाम हो गया. ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया.
आनन-फानन में रेलवे की मैकेनिकल ट्रेन पहुंची. इंजन को ठीक करने की कोशिश की गई काफी डैमेज होने के कारण उसे बदलने की बात कही गई.
इसके बाद दूसरी ट्रेन से इंजन अलग करके लाया गया. तब जाकर संपूर्ण क्रांति दिल्ली के लिए रवाना हो सकी. इस हादसे के कारण कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं.