पटनाः बाढ़ के काजीचक मोहल्ले में गरीब बच्चों और महिलाओं के बीच सलमान खान का बर्थडे मनाया गया. इस अवसर पर सलमान खान के फैन मुकेश कुमार ने महिलाओं को कंबल और बच्चों को स्टेशनरी के सामान उपहार के रूप में दिए.
छोटे शहर में भी मनने लगें हैं सिलिब्रिटीज के 'बर्थडे'
बड़े शहरों की तरह अब छोटे शहर में भी फिल्म अभिनेता और अभिनेत्रियों का 'बर्थडे' मनाने की परंपरा शुरू हो गई है. इस तरह की परंपरा पहले सिर्फ बड़े शहरों में ही देखी जाती थी. लेकिन बड़े शहरों की देखा-देखी अब छोटे शहरों में भी फिल्म अभिनेता, अभिनेत्रियों के फैंस इक्ट्ठे होने लगे हैं. और उनके जन्मदिन धूमधाम से मनाते हैं.
बीच सड़क पर काटे गए सलमान के नाम के केक
इसी कड़ी में आज बाढ़ शहर के काजीचक मोहल्ले में 'सलमान खान फैंस क्लब' ने 'सलमान खान' की 'बर्थडे पार्टी' का आयोजन धूमधाम से किया. अपनों के जन्मदिन की तरह ही क्लब के सदस्यों ने बीच सड़क पर केक काटकर सलमान खान का जन्मदिन मनाया. उसके बाद बच्चों के बीच केक वितरण किया गया,
ये भी पढ़ेंः पटना: अब तक सड़क पर है ऐश्वर्या का सामान, सुरक्षा के लिए लगाए गए गार्ड
फैंस क्लब ने गरीबों के बीच बांटे कंबल
बच्चों के बीच पठन-पाठन की सामग्री भी वितरित की गई. वहीं कुछ असहाय लोगों के बीच फैंस क्लब ने कंबल भी वितरण किया. इसी बीच काजीचक चौक के पास भीड़ जमा हो गई. सलमान खान फैंस क्लब रात को धूमधाम से जश्न मनाएंगे. साथ ही कई लोगों के खाने-पीने का भी इंतजाम किया गया है.
'12 साल से मना रहे हैं सलमान का बर्थडे'
सलमान खान फैंस क्लब के संस्थापक और फैंस मुकेश कुमार ने कहा कि वह यह कार्यक्रम लगभग 12 साल से आयोजित कर रहे हैं. वह प्राइवेट जॉब करते हैं और उससे बचे हुए पैसे से इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन करते हैं. उन्होंने कहा कि वह सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं.