पटना/नई दिल्ली: साकेत कोर्ट ने अनंत सिंह के आत्मसमर्पण के बाद दिल्ली पुलिस को केस के बारे में सभी सूचना और विवरण पेश करने को कहा. अदालत ने इसके लिए पुलिस को 30 मिनट का समय दिया. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने अनंत सिंह से सवाल-जवाब किया.
अनंत सिंह मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने पुलिस से ये भी पूछा कि केस का दस्तावेज पेश करने में इतना समय क्यों लग रहा है. कोर्ट ने ये भी पूछा कि अनंत सिंह प्रभावी शख्स हैं इसलिए तो ऐसा नहीं हो रहा? इस पर दिल्ली पुलिस ने जवाब दिया कि उन्होंने अनंत सिंह की फोटो बिहार पुलिस को भेजी है और वहां से जानकारी मांगी है.
ट्रांजिट रिमांड के लिए रवाना हुई बाढ़ पुलिस
बता दें कि पुलिस ने अनंत सिंह का मेडिकल करा दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने अनंत सिंह की कस्टडी की भी मांग की. वहीं बाढ़ पुलिस अनंत सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए दिल्ली रवाना हो चुकी है. गौरतलब है कि अनंत सिंह के घर से एक एके-47 और ग्रेनेड समेत कई विस्फोटक बरामद हुए थे. जिसके बाद उनपर UAPA का मामला दर्ज किया गया.
-
अनंत सिंह के सरकारी आवास पर पहुंचे समर्थक, लिपि सिंह पर CCTV कैमरा तोड़ने का आरोप#BiharNews #AnantSingh #Patna #CCTVhttps://t.co/pivTtmmDmd
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अनंत सिंह के सरकारी आवास पर पहुंचे समर्थक, लिपि सिंह पर CCTV कैमरा तोड़ने का आरोप#BiharNews #AnantSingh #Patna #CCTVhttps://t.co/pivTtmmDmd
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 23, 2019अनंत सिंह के सरकारी आवास पर पहुंचे समर्थक, लिपि सिंह पर CCTV कैमरा तोड़ने का आरोप#BiharNews #AnantSingh #Patna #CCTVhttps://t.co/pivTtmmDmd
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 23, 2019
कई दिनों से फरार था अनंत सिंह
जिसके बाद 17 अगस्त से वह फरारी काट रहा थे. बाढ़ पुलिस और एसआईटी की टीम ने कई जगह छापेमारी की थी. लेकिन वह नहीं मिले. जिसके बाद अनंत सिंह ने वीडियो जारी कर कहा था कि वह पुलिस नहीं कोर्ट के सामने सरेंडर करेंगे.