पटनाः राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है. इससे बचने के लिए सरकार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने और घरों में रहने के लिए कह रही है. डॉक्टर्स, सफाईकर्मी और पुलिस कर्मी लोगों को इससे बचाने के लिए अपना काम कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने सफाईकर्मियों के बीच किट, मास्क, सैनिटाइजर आदि के साथ साबुन का भी वितरण करवाया है.
सोशल डिस्टेंस
बता दें कि सफाई कर्मियों ने शहर से लेकर गांव तक हर तरफ सफाई व्यवस्था सुचारू रखी है. निगम प्रशासन अपने सफाई कर्मचारियों को लेकर भी काफी सजग है. सफाईकर्मियों के बीच सुरक्षा किट बांटने के साथ उन्हें जागरूक भी किया गया. सफाई कर्मी को काम समाप्त करके घर जाकर सबसे पहले स्नान करने के लिए कहा गया. निगम ने उन्हें साबुन भी उपलब्ध करवाया है. साथ ही उन्हें परिवार वालों के बीच जाने पर सोशल डिस्टेंस बनाकर रहने के लिए कहा गया है.
हर वार्ड में सफाई
सफाई कर्मियों ने बताया कि संक्रमण को देखते हुए निगम प्रशासन ने हम सभी को सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराई है. हम लोग घर जाकर अपने परिवार वालों के साथ सोशल डिस्टेंस बनाकर रहे हैं ताकि संक्रमण हमारे परिवार में नहीं फैले. वहीं, पटना नगर निगम के आयुक्त हिमांशु शर्मा बताया कि अपने सफाई कर्मियों को लेकर निगम प्रशासन हर दिन समीक्षा करता है और उनसे सामग्री को लेकर जानकारी भी ली जाती है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए निगम प्रशासन में 6 बड़ी गाड़ी हायर की गई है. जो हर वार्ड में जाकर सफाई का काम कर रही है.