ETV Bharat / state

'हर दिन अपमानित करने के बजाय मुझे गोली मार दो', साधु यादव ने लालू परिवार पर बोला हमला - रोहिणी आचार्य का साधु यादव पर हमला

गोपालगंज उपचुनाव का परिणाम आने के बाद साधु यादव की प्रतिक्रिया (Sadhu Yadav reaction after Gopalganj by election ) आनी शुरू हो गई है. उन्होंने अपनी भांजी और भांजे के तंज पर पलटवार किया है. साधु यादव ने कहा है कि हर दिन अपमानित करने के बजाय लालू परिवार मुझे गोली मार दे. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज उपचुनाव के बाद साधु यादव की प्रतिक्रिया
गोपालगंज उपचुनाव के बाद साधु यादव की प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 9:49 AM IST

पटनाः बिहार में गोपालगंज उपचुनाव का परिणाम आने के बाद उसका असर दिखना शुरू हो गया है. गोपालगंज उपचुनाव में अपनी पत्नी की हार के बाद साधु यादव ने लालू परिवार पर बड़ा हमला बोला (Sadhu Yadav attack on Lalu family) है. साधु ने कहा कि लालू प्रसाद परिवार हर दिन मुझे अपमानित कर रहा है. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वह मुझे हर दिन अपमानित करने के बजाय गोली क्यों नहीं मार देते.

ये भी पढ़ेंः मामा साधु पर भड़कीं रोहिणी, कहा- 'कंस आज भी समाज में मौजूद है, इन्होंने साबित कर दिया'

साधु यादव ने रोहिणी को लगाई फटकारः साधु यादव ने दावा किया कि उनकी पत्नी इंदिरा यादव के कारण आरजेडी हार गई. साधु ने कहा आरजेडी ने गोपालगंज में 22 मंत्रियों के अलावा 100 से अधिक वर्तमान और पूर्व विधायकों को लॉन्च किया था. उन्होंने आरजेडी उम्मीदवारों के लिए प्रत्येक दलित और महादलित मतदाताओं को 3,000 रुपये दिए. फिर भी, वह उपचुनाव हार गए हैं. मैं तेजस्वी यादव को बताना चाहता हूं कि आरजेडी बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव हार जाएगी. उन्होंने रोहिणी आचार्य को फटकार लगाई और कहा कि सिंगापुर में रह रही हैं और बिहार की राजनीति के बारे में बात कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर उनमें काबिलियत है तो बिहार आएं और यहां राजनीति करे. साधु यादव ने यह भी कहा कि वह लालू प्रसाद के कारण राजनीति में नहीं आए थे. उन्होंने कहा, मैं गोपालगंज में लंबे समय से चुनाव लड़ रहा हूं.

"लालू प्रसाद परिवार हर दिन मुझे अपमानित कर रहा है. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वह मुझे हर दिन अपमानित करने के बजाय गोली क्यों नहीं मार देता. रोहिणी सिंगापुर में रह रही हैं और बिहार की राजनीति के बारे में बात कर रही है. उनमें काबिलियत है तो बिहार आएं और यहां राजनीति करे" - साधु यादव, पूर्व सांसद, गोपालगंज

साधु यादव को भांजी रोहिणी ने कहा कंसः दरअसल रोहिणी आचार्य ने गोपालगंज उपचुनाव परिणाम आने के बाद अपने मामा साधु यादव पर तंज कसा था कि इस बार तो कंस मामा श्रीकृष्ण के प्रकोप से बच गए. अगली बार मिट्टी में मिलना तय है, गोपालगंज की जनता का यही संदेश है. उपचुनाव के दौरान रोहिणी ने साधु यादव को 'वोट कटवा' की भूमिका निभाने के लिए उनकी आलोचना भी की थी. इसके बाद से ही साधु यादव ने तेजस्वी यादव, रोहिणी आचार्या और आरजेडी पर जमकर हमला बोलना शुरू कर दिया है. साधु यादव की पत्नी इंदिरा यादव को उपचुनाव में 8,000 वोट मिले. वहीं आरजेडी उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता के लिए हार का अंतर सिर्फ 1,700 वोट था. नतीजे आने के बाद रोहिणी आचार्य ने साधु यादव को कंस मामा कहा और कहा कि उनके और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के कारण बीजेपी ने गोपालगंज उपचुनाव जीता.

पटनाः बिहार में गोपालगंज उपचुनाव का परिणाम आने के बाद उसका असर दिखना शुरू हो गया है. गोपालगंज उपचुनाव में अपनी पत्नी की हार के बाद साधु यादव ने लालू परिवार पर बड़ा हमला बोला (Sadhu Yadav attack on Lalu family) है. साधु ने कहा कि लालू प्रसाद परिवार हर दिन मुझे अपमानित कर रहा है. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वह मुझे हर दिन अपमानित करने के बजाय गोली क्यों नहीं मार देते.

ये भी पढ़ेंः मामा साधु पर भड़कीं रोहिणी, कहा- 'कंस आज भी समाज में मौजूद है, इन्होंने साबित कर दिया'

साधु यादव ने रोहिणी को लगाई फटकारः साधु यादव ने दावा किया कि उनकी पत्नी इंदिरा यादव के कारण आरजेडी हार गई. साधु ने कहा आरजेडी ने गोपालगंज में 22 मंत्रियों के अलावा 100 से अधिक वर्तमान और पूर्व विधायकों को लॉन्च किया था. उन्होंने आरजेडी उम्मीदवारों के लिए प्रत्येक दलित और महादलित मतदाताओं को 3,000 रुपये दिए. फिर भी, वह उपचुनाव हार गए हैं. मैं तेजस्वी यादव को बताना चाहता हूं कि आरजेडी बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव हार जाएगी. उन्होंने रोहिणी आचार्य को फटकार लगाई और कहा कि सिंगापुर में रह रही हैं और बिहार की राजनीति के बारे में बात कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर उनमें काबिलियत है तो बिहार आएं और यहां राजनीति करे. साधु यादव ने यह भी कहा कि वह लालू प्रसाद के कारण राजनीति में नहीं आए थे. उन्होंने कहा, मैं गोपालगंज में लंबे समय से चुनाव लड़ रहा हूं.

"लालू प्रसाद परिवार हर दिन मुझे अपमानित कर रहा है. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वह मुझे हर दिन अपमानित करने के बजाय गोली क्यों नहीं मार देता. रोहिणी सिंगापुर में रह रही हैं और बिहार की राजनीति के बारे में बात कर रही है. उनमें काबिलियत है तो बिहार आएं और यहां राजनीति करे" - साधु यादव, पूर्व सांसद, गोपालगंज

साधु यादव को भांजी रोहिणी ने कहा कंसः दरअसल रोहिणी आचार्य ने गोपालगंज उपचुनाव परिणाम आने के बाद अपने मामा साधु यादव पर तंज कसा था कि इस बार तो कंस मामा श्रीकृष्ण के प्रकोप से बच गए. अगली बार मिट्टी में मिलना तय है, गोपालगंज की जनता का यही संदेश है. उपचुनाव के दौरान रोहिणी ने साधु यादव को 'वोट कटवा' की भूमिका निभाने के लिए उनकी आलोचना भी की थी. इसके बाद से ही साधु यादव ने तेजस्वी यादव, रोहिणी आचार्या और आरजेडी पर जमकर हमला बोलना शुरू कर दिया है. साधु यादव की पत्नी इंदिरा यादव को उपचुनाव में 8,000 वोट मिले. वहीं आरजेडी उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता के लिए हार का अंतर सिर्फ 1,700 वोट था. नतीजे आने के बाद रोहिणी आचार्य ने साधु यादव को कंस मामा कहा और कहा कि उनके और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के कारण बीजेपी ने गोपालगंज उपचुनाव जीता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.