नई दिल्ली/पटनाः बीजेपी विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने कहा कि आज पूरी दुनिया कोविड-19 की चपेट में है. बिहार एक पिछड़ा प्रदेश होने के नाते स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है. बावजूद इसके कोरोना से लड़ने के लिए बिहार सरकार की तत्परता और युद्धस्तर पर तैयारियां सराहनीय है. वहीं, उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि सरकार के पास जो भी आर्थिक संसाधन है. उन्हें एकत्रित रूप से महामारी से युद्ध में ही उपयोग करना सही रहेगा. कोरोना जैसी आपदा में अपनी गरीब जनता की जरूरतों को देखते हुए मैंने बतौर सदस्य विधान परिषद के तहत अपने शेष बचे कार्यकाल का सम्पूर्ण देय वेतन मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में देने का फैसला किया है.
समस्त मानवजाति कोविड-19 की चपेट में
सच्चिदानंद राय ने कहा कि बिहार के सभी विधान पार्षदों व विधायकों से मेरा अनुरोध है कि वो भी ऐसा करें. संकट की इस घड़ी में गरीब और जरूरतमंद जनता की मदद के लिए मैं संकल्पित हूं. बता दें की सच्चिदानंद राय का कार्यकाल जुलाई 2021 में समाप्त हो रहा है.
बिहार में मरीजों की संख्या हुई 51
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. 50 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है. पूरे देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हजार से ज्यादा हो गई है और करीब 170 लोगों की मौत हुई है.