चेन्नई: चक्रवात फेंगल के बाद भारी बारिश के कारण रविवार को शाम करीब 4.30 बजे तिरुवन्नामलाई में एक घर के पीछे की पहाड़ी से मिट्टी और पत्थर गिरने से दो परिवारों के सात लोगों के मलबे में दबने की आशंका है. इनमें कई बच्चे भी बताए जा रहे हैं. एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत बचाव अभियान चलाया गया.
जानकारी के अनुसार तिरुवन्नामलाई में एक पहाड़ी के ढलान पर बनी एक इमारत भूस्खलन की चपेट में आ गई. इससे कई अन्य घर भी क्षतिग्रस्त हो गए. भूस्खलन की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई. पुलिस और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत बचाव अभियान चलाया. बताया जा रहा है कि एक बड़ी चट्टान घरों के ऊपर गिर गई है. इसके चलते राहत बचाव अभियान में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
Tiruvannamalai, Tamil Nadu | Seven people feared trapped after a mudslide in Tiruvannamalai amid heavy rain, 30 NDRF personnel engaged in rescue operation using hydraulic lifts
— ANI (@ANI) December 2, 2024
(Video source: NDRF) pic.twitter.com/kDWp6DPWeR
कहा जा रहा है कि पुलिस पीड़ितों के मोबाइल नंबर पर फोन कर उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही है लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है. जिन नंबरों पर कॉल करने की कोशिश की उनके बारे में कहा जा रहा है कि वे अपने बच्चों के साथ अपने घर में फंसे हैं. पीड़ित परिवार के सदस्यों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है.