पटना: केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Housing Scheme) का टारगेट पूरा करने को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shravan Kumar) ने कहा कि हम लोग हमेशा टारगेट पूरा करने की कोशिश करते हैं. लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि केंद्र से मिलने में विलंब होने, कहीं बाढ़ की स्थिति रहने, पर्व- त्योहार तो कहीं बालू की कमी के कारण विलंब होता है. हमारे पदाधिकारी-कर्मचारी लगातार लाभुकों के संपर्क में रहते हैं. केंद्र से समय पर पैसा मिलता रहे तो टारगेट पूरा करने में आसानी होगी.
ये भी पढ़ें- मंत्री श्रवण कुमार बोले- RSS के साथ BJP पर भी लगे प्रतिबंध
'मनरेगा मद में लगभग ढाई हजार करोड़ रुपये केंद्र सरकार के पास बाकी है, हमलोग लगातार अनुरोध करते रहते हैं. द्वितीय एवं तृतीय किश्त बाकी है, मानरेगा के मटेरियल मद में भी पैसा अभी निकल नहीं पा रहा है. इसके लिए केंद्र सरकार को पत्र भी हम लोगों ने लिखा है.' - श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री
श्रवण कुमार ने केंद्र सरकार पर बोला हमला : ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि 4 से 5 लाख अभी पीएम आवास और बनाना है. समय पर यदि तीसरी किस्त की राशि नहीं मिलेगी तो आवास टाइम पर नहीं बन पाएगा. इसलिए समय पर तो निर्माण हम लोग हर हाल में करेंगे. ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि पंचायत स्तर पर हर सप्ताह आवास दिवस मनाया जाता है. और उसमें समीक्षा की जाती है. उसका भी फीडबैक हम लोग लेते हैं.