ETV Bharat / state

रूपेश हत्याकांड: CDR से खुलेगा राज, SIT के रडार पर कई IPS अधिकारी! - Rupesh Kumar Singh murder

पुलिस रूपेश सिंह के मोबाइल की सीडीआर मिलने के बाद एसआईटी की टीम आईपीएस अधिकारियों से भी पूछताछ करने की कवायद में जुट गई है और 13 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

rupesh singh murder case
rupesh singh murder case
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 8:12 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 9:05 PM IST

पटना: इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या को 6 दिन गुजर चुके हैं. लेकिन अब तक पुलिस इस मामले में अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है. वहीं, इस हत्याकांड की कड़ियां जोड़ने के लिए एसआईटी रविवार को बेऊर जेल गई थी.

पुलिस रूपेश सिंह के मोबाइल की सीडीआर मिलने के बाद एसआईटी की टीम आईपीएस अधिकारियों से भी पूछताछ करने की कवायद में जुट गई है और 13 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बेउर जेल में पूछताछ
बेउर जेल में पूछताछ

बता दें कि पटना पुलिस ने रूपेश कुमार सिंह का मोबाइल फोन जांच के लिए अपने पास रखा है. उनकी पत्नी और बेटी से मोबाइल का पासवर्ड पूछ कर इसे खोला गया है. अपनी हत्या के चंद दिन पहले ही रूपेश गोवा गए थे. गोवा जाने और लौटने के क्रम में उनकी किन-किन लोगों से बातचीत हुई. पुलिस उनका पूरा ब्योरा तलाश रही है. फिलहाल इस पूरे हत्याकांड की जांच कुल 40 टीमें कर रही है, जिसमें पटना पुलिस और एसआईटी के अलावा सीआईडी और एसटीएफ की टीम को भी शामिल किया गया है.

रुपेश हत्याकांड में CCTV अहम सुराग!
बिहार की राजधानी पटना एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी कैमरे में मिले फुटेज के अनुसार अपराधियों ने एयरपोर्ट से ही रूपेश का पीछा करना शुरू कर दिया था. पूरे रास्ते अपराधी मौके की तलाश में थे. लेकिन रास्ता व्यस्त रहने से शूटरों ने हमला नहीं किया. इसके बाद जैसे ही रूपेश ने अपनी गाड़ी गली की ओर घुमायी, अपराधी सक्रिय हो गये. फिर गाड़ी के अपार्टमेंट के सामने रुकते ही शूटरों ने गोलियां दागनी शुरू कर दी. यह फुटेज पुलिस टीम के लिये तुरुप का पत्ता साबित हुआ है.

भूरी आंख वाली लड़की की तलाश
दरअसल, रूपेश के साथ अक्सर एक लड़की देखी जाती थी. वो लड़की भी पटना एयरपोर्ट से ही जुड़ी हुई बताई जा रही है. एसआईटी को जिस लड़की की तलाश है, उसकी आंखें भूरी बताई जा रही है. वो पटना एयरपोर्ट से आधा किलोमीटर दूर राजा बाजार इलाके की रहने वाली बताई जा रही है. ये लड़की रूपेश की हत्या के बाद से एयरपोर्ट कार्यालय नहीं आ रही है. इसी लड़की की तलाश एसआईटी को है.

पुलिस को रूपेश के कुसुम विलास अपार्टमेंट के आसपास लगे एक कैमरे से सात बजकर एक मिनट का फुटेज हाथ लगा है. उसमें एक बाइक पर सवार दो युवक गाड़ी को ओवरटेक कर आगे बढ़ते दिखे हैं. पुलिस को आशंका है कि यही दोनों अपराधी थे. अपराधियों ने पहले से ही रूपेश के घर के रास्ते की भी रेकी की थी. उन्हें पता था कि घटना को अंजाम देने के बाद किस ओर से फरार होना है और वे फरार होने में कामयाब भी रहे.

वीडियो...

साजिश करने वाला का क्या मकसद था?
अभी भी रूपेश हत्याकांड में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर वह शख्स कौन है, जिसने इतनी बड़ी साजिश रच डाली? साजिश करने वाला का क्या मकसद था? उनकी हत्या से किसको फायदा होने वाला था या किसका रूपेश ने नुकसान किया? 6 दिन बीत जाने के बाद भी एक भी शूटर को पुलिस क्यों नहीं पकड़ सकी? आखिर शूटर कहां भाग गए, जो इतनी बड़ी पुलिस टीम के रडार पर नहीं आ रहे?

पढ़ें: रूपेश हत्याकांड से जुड़ी अहम खबरें

रूपेश हत्याकांड में कांट्रैक्ट किलर का है हाथ, संवेदशील है मामला लेकिन जल्द सुलझाएंगे: DGP

रूपेश मर्डस केस में पटना पुलिस को मिले अहम सुराग, क्या प्लानिंग करके की गई हत्या?

पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई रूपेश हत्याकांड की गुत्थी, तेजस्वी ने की CBI जांच की मांग

बिहार में चरम पर है अपराध, रूपेश हत्याकांड से अपना पल्ला झाड़ रही है नीतीश सरकार: तेजस्वी

'हत्या हुई है सवाल उठना लाजमी, सरकार और पुलिस पर विश्वास, जल्द होगा खुलासा'

पटना: इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या को 6 दिन गुजर चुके हैं. लेकिन अब तक पुलिस इस मामले में अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है. वहीं, इस हत्याकांड की कड़ियां जोड़ने के लिए एसआईटी रविवार को बेऊर जेल गई थी.

पुलिस रूपेश सिंह के मोबाइल की सीडीआर मिलने के बाद एसआईटी की टीम आईपीएस अधिकारियों से भी पूछताछ करने की कवायद में जुट गई है और 13 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बेउर जेल में पूछताछ
बेउर जेल में पूछताछ

बता दें कि पटना पुलिस ने रूपेश कुमार सिंह का मोबाइल फोन जांच के लिए अपने पास रखा है. उनकी पत्नी और बेटी से मोबाइल का पासवर्ड पूछ कर इसे खोला गया है. अपनी हत्या के चंद दिन पहले ही रूपेश गोवा गए थे. गोवा जाने और लौटने के क्रम में उनकी किन-किन लोगों से बातचीत हुई. पुलिस उनका पूरा ब्योरा तलाश रही है. फिलहाल इस पूरे हत्याकांड की जांच कुल 40 टीमें कर रही है, जिसमें पटना पुलिस और एसआईटी के अलावा सीआईडी और एसटीएफ की टीम को भी शामिल किया गया है.

रुपेश हत्याकांड में CCTV अहम सुराग!
बिहार की राजधानी पटना एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी कैमरे में मिले फुटेज के अनुसार अपराधियों ने एयरपोर्ट से ही रूपेश का पीछा करना शुरू कर दिया था. पूरे रास्ते अपराधी मौके की तलाश में थे. लेकिन रास्ता व्यस्त रहने से शूटरों ने हमला नहीं किया. इसके बाद जैसे ही रूपेश ने अपनी गाड़ी गली की ओर घुमायी, अपराधी सक्रिय हो गये. फिर गाड़ी के अपार्टमेंट के सामने रुकते ही शूटरों ने गोलियां दागनी शुरू कर दी. यह फुटेज पुलिस टीम के लिये तुरुप का पत्ता साबित हुआ है.

भूरी आंख वाली लड़की की तलाश
दरअसल, रूपेश के साथ अक्सर एक लड़की देखी जाती थी. वो लड़की भी पटना एयरपोर्ट से ही जुड़ी हुई बताई जा रही है. एसआईटी को जिस लड़की की तलाश है, उसकी आंखें भूरी बताई जा रही है. वो पटना एयरपोर्ट से आधा किलोमीटर दूर राजा बाजार इलाके की रहने वाली बताई जा रही है. ये लड़की रूपेश की हत्या के बाद से एयरपोर्ट कार्यालय नहीं आ रही है. इसी लड़की की तलाश एसआईटी को है.

पुलिस को रूपेश के कुसुम विलास अपार्टमेंट के आसपास लगे एक कैमरे से सात बजकर एक मिनट का फुटेज हाथ लगा है. उसमें एक बाइक पर सवार दो युवक गाड़ी को ओवरटेक कर आगे बढ़ते दिखे हैं. पुलिस को आशंका है कि यही दोनों अपराधी थे. अपराधियों ने पहले से ही रूपेश के घर के रास्ते की भी रेकी की थी. उन्हें पता था कि घटना को अंजाम देने के बाद किस ओर से फरार होना है और वे फरार होने में कामयाब भी रहे.

वीडियो...

साजिश करने वाला का क्या मकसद था?
अभी भी रूपेश हत्याकांड में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर वह शख्स कौन है, जिसने इतनी बड़ी साजिश रच डाली? साजिश करने वाला का क्या मकसद था? उनकी हत्या से किसको फायदा होने वाला था या किसका रूपेश ने नुकसान किया? 6 दिन बीत जाने के बाद भी एक भी शूटर को पुलिस क्यों नहीं पकड़ सकी? आखिर शूटर कहां भाग गए, जो इतनी बड़ी पुलिस टीम के रडार पर नहीं आ रहे?

पढ़ें: रूपेश हत्याकांड से जुड़ी अहम खबरें

रूपेश हत्याकांड में कांट्रैक्ट किलर का है हाथ, संवेदशील है मामला लेकिन जल्द सुलझाएंगे: DGP

रूपेश मर्डस केस में पटना पुलिस को मिले अहम सुराग, क्या प्लानिंग करके की गई हत्या?

पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई रूपेश हत्याकांड की गुत्थी, तेजस्वी ने की CBI जांच की मांग

बिहार में चरम पर है अपराध, रूपेश हत्याकांड से अपना पल्ला झाड़ रही है नीतीश सरकार: तेजस्वी

'हत्या हुई है सवाल उठना लाजमी, सरकार और पुलिस पर विश्वास, जल्द होगा खुलासा'

Last Updated : Jan 18, 2021, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.