पटना: इंडिगो मैनेजर (Indigo Manager) रूपेश सिंह हत्याकांड (Rupesh Singh Murder Case) मामले में एक नया मोड़ आ गया है. पटना पुलिस (Patna Police) ने हत्याकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सभी आरोपियों ने पुलिस के सामने बयान भी दिया कि रोडरेज के विवाद में ये हत्या की गयी है. लेकिन रूपेश के परिवार वाले अब हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे.
ये भी पढ़ें:Rupesh Murder Case: रूपेश की पत्नी ने CM नीतीश को लिखी चिट्ठी, CBI जांच कराने की मांग
रूपेश के परिवार वालों को पुलिस की थ्योरी पर विश्वास नहीं है. रूपेश के बड़े भाई नंदेश्वर सिंह और परिवार के लोग हत्या की वजह से संतुष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि रोड पर मारपीट करने की वजह से किसी की हत्या कर दी जाये वो भी इतनी बेहरमी से ये विश्वास नहीं हो रहा है. इसी के चलते रूपेश के बड़े भाई जल्द ही इस मामले में पटना हाईकोर्ट में एक याचिका दायर करेंगे और पूरे मामले की सीबीआइ से जांच कराने की मांग करेंगे.
रूपेश के भाई ने जानकारी दी है कि रितुराज और उसके अन्य साथियों ने मिलकर हत्या की है यह बात सही है. एफएसएल रिपोर्ट भी सही है. पुलिस की सब बात सही है. लेकिन हत्या का मोटिव हमें कबूल नहीं है. उन्होंने कहा कि रूपेश इस नेचर का आदमी नहीं था कि वो रोड पर किसी से मारपीट करता. आज तक उसका किसी से हॉट टॉक नहीं हुआ था. इसलिए हम आज भी यह मानने को तैयार नहीं है कि हत्या का मोटिव रोड रेज होगा.
ये भी पढ़ें:रूपेश सिंह हत्याकांड: पुलिस की थ्योरी पर उठ रहे सवाल, तेजस्वी बोले- 'बकरा मिल गया'
रूपेश के भाई ने कहा कि सोमवार को एसएसपी और शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष का मैसेज आया था. वे अंतिम अपराधी के गिरफ्तार होने के बाद गिरफ्तार अपराधी के बयान को सुनने के लिए बुला रहे थे. हमने पुलिस से कह दिया, आपको जो करना है करिए. हमको भगवान और कोर्ट पर भरोसा है. परिवार वालों ने कहा कि अब कोई भी फोन नहीं उठाता है.
रूपेश के भाई ने कहा कि हमने कई बार संजय झा से फोन पर बात की. वो कहते रहे कि हम देखते हैं लेकिन अब कुछ बोलते तक नहीं और बात घुमाने लगते हैं. उन्होंने कहा कि घर और गाड़ी के लोन के संबंध में मुख्यमंत्री को आवेदन दिए थे. मुख्यमंत्री से मिलने की दोबारा कोशिश किए. उनके पीए हरेंद्र को भी कॉल किए लेकिन उधर से रिप्लाई नहीं आया. अब जब सरकार मदद नहीं कर रही है तो अब हाईकोर्ट जाएंगे.
ये भी पढ़ें:पटना: 15 दिन गुजर जाने के बाद भी रूपेश के हत्यारों को नहीं ढूंढ सकी पुलिस
गौरतलब है कि बीते 12 जनवरी को इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह की अपराधियों ने पुनाईचक स्थित उनके कुसुम विलास अपार्टमेंट के नीचे गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपितों रितुराज, सौरभ उर्फ खरहा, पुष्कर और आर्यन को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन रूपेश के परिवार वालों को पुलिस की थ्योरी पर भरोसा नहीं हो रहा है. जिसको लेकर मृतक रूपेश सिंह के भाई हाईकोर्ट जाने की बात कही है.