पटना: शौक बड़ी चीज है और शौक को पूरा करने के चक्कर में लोग गलत-सही में फर्क भी नहीं कर पाते. कुछ ऐसा ही रूपेश के हत्यारोपी ऋतुराज के साथ भी हुआ है. ऋतुराज करोड़ों का इकलौते वारिस है. लेकिन बाइक की शौक ने उसे अपराधी बना दिया. बाइक चोरी करते-करते वह अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह बनना चाहता था, इसके लिए वह गैंग तैयार कर रहा था. इसके लिए वह सबसे पहले एक पिस्टल खरीदा और उसी के बदौलत पटना में बाइक की चोरी करने लगा.
मां को लगी भनक तो पिता को बताई
पिस्टल रखने की खबर जैसे ही ऋतुराज की मां को लगी, उन्होंने इसकी तत्काल सूचन अपने पति यानी ऋतुराज के पिता को दी. इसके बाद ऋतुराज के पिता मनोरंजन सिंह ने उसे समझाया, नहीं माना तो इस दौरान उसकी पिटाई भी कर दी. इसके बाद ऋतुराज ने अपने पिता पर ही पिस्टल तान दी और जान से मारने की धमकी देने लगा.
करोड़ों का इकलौता वारिस है ऋतुराज
बता दें कि आरोपी ऋतुराज के पिता पटना के नौबतपुर इलाके में ईंट-भट्ठा के बड़े कारोबारी हैं. ऋतुराज के पिता मनोरंजन सिंह पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में रहते हैं. बताया जाता है कि आदर्श नगर में ही ऋतुराज किराये पर रहता था जबकि उसकी पत्नी और बच्ची माता-पिता के साथ रहती हैं. जानकारी के अनुसार, आदर्श नगर में मनोरंजन सिंह का जो घर है, वह 3 से 4 करोड़ का है. वहीं, ऋतुराज भी पटना में जमीन खरीद रखा है.
ये भी पढ़ें- रूपेश सिंह हत्याकांड: पत्नी नीतू सिंह ने रोडरेज थ्योरी पर उठाए सवाल
जयपुर से की है पढ़ाई
मनोरंजन सिंह बेटे ऋतुराज के बेहतर भविष्य के लिए उसकी पढ़ाई-लिखाई जयपुर से करवाई थी. जयपुर के सनराइज यूनिवर्सिटी से ऋतुराज ने भूगोल में स्नातक की डिग्री ली है. पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा बुधवार को बताया था कि घर को खंगालने के दौरान ऋतुराज के घर से कई अंग्रेजी नॉवेल भी मिले थे.