ETV Bharat / state

होली पर ट्रेनों में महिला की सुरक्षा के लिए सक्रिय हुई 'मेरी सहेली टीम', अकेले सफर कर रही लेडी का रखती हैं पूरा डिटेल - ईटीवी न्यूज बिहार

होली पर बिहार आने वाली महिला यात्रियों की सुरक्षा (Women Passengers Safety) के लिए पटना जंक्शन पर आरपीएफ मेरी सहेली टीम सक्रिय हो गई है. जो हर दिन लंबी दूरी की ट्रेनों में महिलाओं से बातचीत कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं.

आरपीएफ मेरी सहेली टीम
आरपीएफ मेरी सहेली टीम
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 5:31 PM IST

पटनाः होली का त्यौहार (Holi Festival In Bihar) नजदीक आते ही बाहर प्रदेशों से लोगों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. बिहार के बहुत सारे लोग जो दूसरे राज्यों में काम करते हैं, वो होली पर अपने घर वापस लौटते हैं. कई महिलाएं तो अकेले ही सफर करती हैं. इस बीच नशाखुरानी गिरोह के लोग भी सक्रिय हो जाते हैं. महिलाओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसके लिए पटना जंक्शन पर आरपीएफ मेरी सहेली टीम (RPF Meri Saheli Team Active At Patna Junction) सक्रिय हो गई है.

ये भी पढ़ेंः अब पटना जंक्शन की सुरक्षा में मदद करेंगे 'RPF मित्र'

होली को लेकर ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ीः पटना जंक्शन आरपीएफ पोस्ट के द्वारा होली को देखते हुए लंबी दूरी के ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही पटना जंक्शन पर आरपीएफ महिला टीम द्वारा मेरी सहेली कार्यक्रम के अंतर्गत पटना जंक्शन से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्रियों को मेरी सहेली टीम ने जागरूक किया. महिलाओं को बताया गया कि सफर में किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो 139 पर कॉल कर मदद ले सकती हैं.

सुरक्षा के लिए विशेष अभियानः आरपीएफ की महिला टीम द्वारा अकेले सफर कर रही महिला रेल यात्रियों का पूरा डिटेल जैसे कि पीएनआर नंबर, बोगी संख्या इन तमाम जानकारियों को नोट किया गया. होली को लेकर महिला आरपीएफ टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. ताकि सफर कर रही महिला यात्री किसी नशाखुरानी गिरोह के जाल में ना फंस जाएं. होली के दौरान महिला यात्रियों को यात्रा के दौरान परेशानी ना हो और छेड़छाड़ की घटना ना हो. अगर किसी प्रकार की ऐसी घटना होती है, तो चलती ट्रेन में भी सुरक्षा मुहैया कराने के लिए आरपीएफ टीम प्रयासरत है.

ये भी पढ़ें: पटना जंक्शन पर नकली TTE यात्रियों से कर रहा वसूली, लोगों को शक होने पर हुआ फरार

मेरी सहेली टीम सक्रियः आरपीएफ पटना जंक्शन पोस्ट प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि होली त्यौहार में सभी तरह के गिरोह सक्रिय हो जाते हैं. ऐसे में आरपीएफ टीम के द्वारा रेल यात्रियों की सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर के विशेष टीम बनाया गया है. जो ट्रेनों और प्लेटफार्म पर नजर बनाए हुए हैं. भीड़ नियंत्रण के लिए भी टीम सक्रिय है. महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेरी सहेली टीम को सक्रिय कर दिया गया है. जो हर दिन लंबी दूरी की ट्रेनों में महिलाओं से बातचीत करती हैं. साथ ही जो महिला अकेले सफर करती हैं, उनका पूरा डिटेल अपने पास रखती हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः होली का त्यौहार (Holi Festival In Bihar) नजदीक आते ही बाहर प्रदेशों से लोगों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. बिहार के बहुत सारे लोग जो दूसरे राज्यों में काम करते हैं, वो होली पर अपने घर वापस लौटते हैं. कई महिलाएं तो अकेले ही सफर करती हैं. इस बीच नशाखुरानी गिरोह के लोग भी सक्रिय हो जाते हैं. महिलाओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसके लिए पटना जंक्शन पर आरपीएफ मेरी सहेली टीम (RPF Meri Saheli Team Active At Patna Junction) सक्रिय हो गई है.

ये भी पढ़ेंः अब पटना जंक्शन की सुरक्षा में मदद करेंगे 'RPF मित्र'

होली को लेकर ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ीः पटना जंक्शन आरपीएफ पोस्ट के द्वारा होली को देखते हुए लंबी दूरी के ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही पटना जंक्शन पर आरपीएफ महिला टीम द्वारा मेरी सहेली कार्यक्रम के अंतर्गत पटना जंक्शन से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्रियों को मेरी सहेली टीम ने जागरूक किया. महिलाओं को बताया गया कि सफर में किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो 139 पर कॉल कर मदद ले सकती हैं.

सुरक्षा के लिए विशेष अभियानः आरपीएफ की महिला टीम द्वारा अकेले सफर कर रही महिला रेल यात्रियों का पूरा डिटेल जैसे कि पीएनआर नंबर, बोगी संख्या इन तमाम जानकारियों को नोट किया गया. होली को लेकर महिला आरपीएफ टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. ताकि सफर कर रही महिला यात्री किसी नशाखुरानी गिरोह के जाल में ना फंस जाएं. होली के दौरान महिला यात्रियों को यात्रा के दौरान परेशानी ना हो और छेड़छाड़ की घटना ना हो. अगर किसी प्रकार की ऐसी घटना होती है, तो चलती ट्रेन में भी सुरक्षा मुहैया कराने के लिए आरपीएफ टीम प्रयासरत है.

ये भी पढ़ें: पटना जंक्शन पर नकली TTE यात्रियों से कर रहा वसूली, लोगों को शक होने पर हुआ फरार

मेरी सहेली टीम सक्रियः आरपीएफ पटना जंक्शन पोस्ट प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि होली त्यौहार में सभी तरह के गिरोह सक्रिय हो जाते हैं. ऐसे में आरपीएफ टीम के द्वारा रेल यात्रियों की सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर के विशेष टीम बनाया गया है. जो ट्रेनों और प्लेटफार्म पर नजर बनाए हुए हैं. भीड़ नियंत्रण के लिए भी टीम सक्रिय है. महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेरी सहेली टीम को सक्रिय कर दिया गया है. जो हर दिन लंबी दूरी की ट्रेनों में महिलाओं से बातचीत करती हैं. साथ ही जो महिला अकेले सफर करती हैं, उनका पूरा डिटेल अपने पास रखती हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.