पटना: दानापुर में एक महिला को 10 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. महिला की गिरफ्तारी के बाद, उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. महिला की गिरफ्तारी रूपसपुर थाना के टेसलाल नगर से की गई है.
दानापुर की रूपसपुर पुलिस ने इन दिनों शराब की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चला रही है. शराब माफियाओं की धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. वहीं मंगलवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने टेसलाल नगर स्थित नाला पर से एक महिला को 10 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया. महिला का नाम यशोदा देवी बताया जा रहा है.
कौन है सरगना?
- पकड़ी गई महिला से शराब धंधे के बारे में पूछताछ की जा रही है.
- उसके गिरोह का सरगना कौन है? वो ये शराब कहां सप्लाई करने वाली थी और कहां से लाई. इस पर में सवाल किए गए.
- पुलिस ने शराबबंदी एक्ट के तहत महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है.