पटना: चारा घोटाला में स्कूटर पर भैंस ढोई गई थी लेकिन इस बार तो बिहार में गजब ही हो गया. यही 'अलबेला घोटाला' अब लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) के निशाने पर है. मीडिया रिपोर्ट के आधार पर छपी खबर में बताया गया कि सारण में मांझी इंटर कॉलेज के प्राचार्य ने दर्जनों लड़कों को वो सैनेटरी नैपकिन बांट दी जो माहवारी के वक्त लड़कियां इस्तेमाल करती हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब प्रिंसिपल साहब रिटायर हुए और दूसरे प्राचार्य ने चार्ज लिया.
ये भी पढ़ें- छपराः मांझी इंटर कॉलेज में 9 लाख रुपये का घोटाला, पूर्व प्राचार्य समेत 5 पर FIR दर्ज
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने नीतीश सरकार को निशाने पर लिया और ट्वीट करके लिखा है कि-'ये घोटाले की अजीब दास्तां है. चिलम बाबा के राज में लड़कों को भी माहवारी के नाम पर सैनेटरी नैपकिन देकर सरकारी खजाने की खुलेआम लूट हो रही है.' रोहिणी आचार्य ने राष्ट्रीय जनता दल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाया.
दरअसल, बिहार के छपरा जिले के मांझी इंटर कॉलेज के प्राचार्य सहित पांच कर्मचारियों पर महाविद्यालय के खाते से 9 लाख रुपये की अवैध निकासी का मामला (FIR Against 9 lakh illegal withdrawal case) सामने आया था. इस मामले में महाविद्यालय के वर्तमान प्राचार्य सत्यप्रकाश प्रसाद ने पूर्व प्राचार्य के साथ पांच लोगों पर मांझी थाने में प्राथमिकी दर्ज करा चुके हैं.
नये हेडमास्टर ने अपनी जांच में पाया था कि यहां लड़कियों की जगह लड़कों को सैनिटरी नैपकिन का पैसा भेजा जाता है. पूरा पैसा लड़कों के अकाउंट में ट्रांसफर हो रहा था. अब यह जानकर हैरान होंगे कि लड़कियों के प्रयोग में आने वाला सैनिटरी नैपकिन का लड़के प्रयोग करते हैं. सैनिटरी नैपकिन के पैसे को लड़कों को आवंटित करने के इस पूरे खेल में लाखों रुपये का घपला सामने आया है. विद्यालय के शिक्षक जब पैसों की जांच करते हुए बैंक पहुंचे तो उन्हें ये जानकर आश्चर्य हुआ कि लड़कियों के नैपकिन की राशि लड़कों के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी गई है. लड़कियों को देने के लिए सरकार की ओर से आने वाली सैनिटरी नैपकिन की पूरी राशि लड़के उपभोग भी कर चुके हैं. मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
इस मामले को आरजेडी पहले से ही हमलावर है. राष्ट्रीय जनता दल के ट्विटर एकाउंट से इस मसले पर अलग अंदाज में ट्वीट किए गए. ट्वीट में लिखा गया था कि- 'देश में ऐतिहासिक खोज हुए जिसका विश्व भर की भौतिकी, चिकित्सीय और वैज्ञानिक संगठनों को संज्ञान लेना चाहिए! सुशासन में लड़कों को माहवारी का दर्द होता है!' इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी हमला बोला है.
रोहिणी आचार्य लगातार ट्विटर पर एक्टिव रहती हैं. हर मुद्दे पर वो ट्वीट कर अपना पक्ष रखती हैं. अभी हाल ही में रोहणी आचार्य ने अखिलेश के समर्थन में लिखे ट्वीट में कहा कि- 'यूपी के लिए अखिलेश सरकार बहुत जरूरी है, ताकी.. गरीब,वंचित दलित-पिछड़े वर्ग के बहन-बेटियों की अस्मत के साथ कुलदीप सेंगर जैसे सत्ता संरक्षित गुंडे खिलवाड़ न कर सके'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP