पटना (बिहटा): राजधानी के बिहटा में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने सब्जी व्यवसायी से 2 लाख 50 हजार की लूट की है. हथियार के बल पर लूट कर बदमाश मौके से फरार हो निकले. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है.
लॉकडाउन के दौरान पटना में लूट और छिनैती की वारदातों में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. ताजा मामला बिहटा रेलवे फुटओवर ब्रिज के नीचे का है, जहां पहले से घात लगाए हथियारबंद बदमाशों ने सब्जी कारोबारी से लगभग ढाई लाख रुपये की लूट की और मौके से फरार हो निकले.
मारी बंदूक की बट- पीड़ित
पीड़ित सब्जी व्यवसायी संजय पाल बिहटा थाना इलाके के श्रीरामपुर गांव के रहने वाला बताया जा रहा है. पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि हथियारबंद बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. संजय पाल और उनके मुंशी राजू कुमार ने बताया कि वो बिहटा सब्जी मंडी से सब्जी बेच कर हमेशा की तरह पैसों का बैग लेकर अपने घर जा रहे थे. इसी बीच बदमाशों ने हथियार दिखाकर उनका बैग छीन लिया.
रेलवे पुलिस और पटना पुलिस के बीच फंस सकता है मामला
बिहटा थाना प्रभारी अवधेश कुमार झा ने बताया कि घटना रेलवे लाइन के बीच की है. इसलिए मामला रेलवे पुलिस के अधीन है. वहीं, रेलवे जीआरपी पुलिस ने मामले को स्थानीय थाना क्षेत्र का बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया है. रेलवे पुलिस का कहना है कि घटना बिहटा थाने की है इसलिए मामला वहीं दर्ज होगा. कुल मिलाकर कहीं भी मामला दर्ज नहीं हुआ है. हालांकि, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही है.