पटनाः राजधानी की खाजेकलां थाना पुलिस ने लूटपाट की घटना में शामिल अभियुक्त को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से लोडेड पिस्टल, 6 कारतूस और 49 हजार रुपये बरामद किया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
ये भी पढ़ें- पप्पू यादव को मिले 'भारत रत्न', रिहाई तक धरने पर बैठे रहेंगे: भाई दिनेश
बता दें कि कुछ दिन पूर्व दानापुर में एक लूट हुई थी. लूट के आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही थी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की लूटकांड का आरोपी खाजेकलां में मौजूद है. सूचना मिलने पर खाजेकलां थाना पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.