पटना: राजधानी के अपोलो बर्न अस्पताल में मुजफ्फरपुर की पीड़ित युवती इलाज के लिए भर्ती है. जहां उसके इलाज में लापरवाही और न्याय की मांग को लेकर सैकड़ों युवाओं ने पटना में विरोध प्रदर्शन किया. युवाओं ने अगमकुआं के पास नालंदा-छपरा एनएच 30 पर आगजनी कर घंटों सड़क जाम कर दिया.
न्याय की मांग कर रहे पर्दर्शनकारियों ने सरकार और जिला प्रशासन के विरोध में जमकर नारे लगाए. हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारियों ने इस मामले में जल्द से जल्द दोषियों को फांसी की सजा और पीड़ित को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजने की मांग की.
दुष्कर्म में असफल होने पर जिंदा जलाने का प्रयास
हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास करती रही. लेकिन लोग समझने को बिल्कुल भी तैयार नहीं हुए और प्रशासन के विरोध में नारे लगाते रहे. बता दें कि मुजफ्फरपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया था. जहां एक युवक ने दुष्कर्म में असफल होने पर युवती को मिट्टी का तेल छिड़क कर जिंदा जलाने का प्रयास किया. जिसे इलाज के लिए पटना लाया गया है.