ETV Bharat / state

पटना समेत 7 जिलों की चमकेंगी सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने स्वीकृत किए 296.68 करोड़ रुपए - छपरा सड़क योजना

पथ निर्माण विभाग ने पटना सहित सात जिलों की सड़कों के लिए 296.68 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं. सात जिलों में पटना के अलावा, छपरा, सीवान, गोपालगंज, वैशाली और समस्तीपुर शामिल हैं.

road construction department
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 2:55 AM IST

Updated : Sep 24, 2019, 4:25 AM IST

पटना: पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने पटना सहित सात जिलों की सड़कों के लिए 296.68 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है. इसके तहत सड़कों के विकास, चौड़ीकरण और मजबूतीकरण करवाया जाएगा. स्वीकृत योजना के अंतर्गत 110 किमी पथांश लम्बाई में पथों का जीर्णोद्धार किया जायेगा.

7 जिलों में चमकेंगी सड़क
बिहार के सात जिलों में राजधानी पटना भी शामिल है. इसके बाद वैशाली, गोपालगंज, अरवल, समस्तीपुर, छपरा और सीवान जिले शामिल हैं. इनमें छपरा, सीवान और गोपालगंज जिले के अंतर्गत पड़ने वाले मांझी-बरौली स्टेट हाइवे 96 में लगभग 62 किमी पथांशों के लिए सड़क के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के अलावा पथ निर्माण से संबंधित विविध कार्य के लिए विभाग ने 187.42 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है.

पथ निर्माण विभाग

राजधानी की सड़कों को 14.90 करोड़
वहीं राजधानी पटना की बात करें तो विभाग ने राढ़ी मोड़ से पाली तक और साई कादिरगंज रोड से फुलपुरा तक सड़क के विकास के लिए 14.90 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. वहीं, वैशाली में हाजीपुर से देवराज पथ के लिए 01.71 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं.

वैशाली को 2 योजनाओं के लिए 31.59 करोड़
वैशाली में ही लालगंज-भगवानपुर रोड के लिए 29.88 करोड़ रुपए को स्वीकृति प्रदान की गई है. इसके साथ ही अरवल में मानिकपुर-बिथरा-सेनारी रोड के लिए 23.87 करोड़ स्वीकृत हुए हैं. समस्तीपुर में कोढ़िया गांधी चौक से बंगराहाट वाया बदचैक-सरसौना-मुन्नीचक तक की रोड के लिए राशि स्वीकृत की गई है. यह राशि 18.75 करोड़ रुपए है.

गोपालगंज की सड़कों के लिए 20.11 करोड़ स्वीकृत
इसके साथ ही गोपालगंज को भी पथ विकास और संबंधित कार्यों के लिए राशि मंजूर की गई है. पथ निर्माण विभाग ने नेशनल हाइवे 85 के बाएं हिस्से में मिट्टी, पथ परत, आरसीसी ड्रेन आदि कार्य के लिए 20.11 करोड़ रुपए की राशि को मंजूरी दी है.


7 जिलों के लिए राशि मंजूर

  • पटना में रानी मोड़- पाली और साई कादिरगंज- फुलपुरा के लिए 14.90 करोड़ रुपए
  • छपरा-सीवान-गोपालगंज अंतर्गत माझी बरौली रोड के लिए 187.42 करोड़ रुपए
  • गेपालगंज में एनएच 85 के विविध कार्यों के लिए 20.11 करोड़ रुपए
  • वैशाली के लालगंज-भगवानपुर और हाजीपुर-देवराज पथ के लिए 29.88 और 01.71 करोड़ रुपए
  • अरवल जिले के मानिकपुर-बिथरा-सेनारी रोड के लिए 23.87 करोड़ रुपए
  • समस्तीपुर कोढ़िया गांधी चौक से बंगराहाट को 18.77 करोड़ रुपए स्वीकृत

पथ निर्माण विभाग के पटना सहित 7 जिले की स्वीकृत योजना के तहत 110 किलोमीटर लंबाई में पथों का जीर्णोद्धार किया जाएगा.

पटना: पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने पटना सहित सात जिलों की सड़कों के लिए 296.68 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है. इसके तहत सड़कों के विकास, चौड़ीकरण और मजबूतीकरण करवाया जाएगा. स्वीकृत योजना के अंतर्गत 110 किमी पथांश लम्बाई में पथों का जीर्णोद्धार किया जायेगा.

7 जिलों में चमकेंगी सड़क
बिहार के सात जिलों में राजधानी पटना भी शामिल है. इसके बाद वैशाली, गोपालगंज, अरवल, समस्तीपुर, छपरा और सीवान जिले शामिल हैं. इनमें छपरा, सीवान और गोपालगंज जिले के अंतर्गत पड़ने वाले मांझी-बरौली स्टेट हाइवे 96 में लगभग 62 किमी पथांशों के लिए सड़क के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के अलावा पथ निर्माण से संबंधित विविध कार्य के लिए विभाग ने 187.42 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है.

पथ निर्माण विभाग

राजधानी की सड़कों को 14.90 करोड़
वहीं राजधानी पटना की बात करें तो विभाग ने राढ़ी मोड़ से पाली तक और साई कादिरगंज रोड से फुलपुरा तक सड़क के विकास के लिए 14.90 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. वहीं, वैशाली में हाजीपुर से देवराज पथ के लिए 01.71 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं.

वैशाली को 2 योजनाओं के लिए 31.59 करोड़
वैशाली में ही लालगंज-भगवानपुर रोड के लिए 29.88 करोड़ रुपए को स्वीकृति प्रदान की गई है. इसके साथ ही अरवल में मानिकपुर-बिथरा-सेनारी रोड के लिए 23.87 करोड़ स्वीकृत हुए हैं. समस्तीपुर में कोढ़िया गांधी चौक से बंगराहाट वाया बदचैक-सरसौना-मुन्नीचक तक की रोड के लिए राशि स्वीकृत की गई है. यह राशि 18.75 करोड़ रुपए है.

गोपालगंज की सड़कों के लिए 20.11 करोड़ स्वीकृत
इसके साथ ही गोपालगंज को भी पथ विकास और संबंधित कार्यों के लिए राशि मंजूर की गई है. पथ निर्माण विभाग ने नेशनल हाइवे 85 के बाएं हिस्से में मिट्टी, पथ परत, आरसीसी ड्रेन आदि कार्य के लिए 20.11 करोड़ रुपए की राशि को मंजूरी दी है.


7 जिलों के लिए राशि मंजूर

  • पटना में रानी मोड़- पाली और साई कादिरगंज- फुलपुरा के लिए 14.90 करोड़ रुपए
  • छपरा-सीवान-गोपालगंज अंतर्गत माझी बरौली रोड के लिए 187.42 करोड़ रुपए
  • गेपालगंज में एनएच 85 के विविध कार्यों के लिए 20.11 करोड़ रुपए
  • वैशाली के लालगंज-भगवानपुर और हाजीपुर-देवराज पथ के लिए 29.88 और 01.71 करोड़ रुपए
  • अरवल जिले के मानिकपुर-बिथरा-सेनारी रोड के लिए 23.87 करोड़ रुपए
  • समस्तीपुर कोढ़िया गांधी चौक से बंगराहाट को 18.77 करोड़ रुपए स्वीकृत

पथ निर्माण विभाग के पटना सहित 7 जिले की स्वीकृत योजना के तहत 110 किलोमीटर लंबाई में पथों का जीर्णोद्धार किया जाएगा.

Intro:पटना-- पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने पटना सहित सात जिलों की सड़कों के विकास उसके चौड़ीकरण और मजबूती करण के लिए 296.68 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें छपरा सीवान गोपालगंज के मांझी बरौली रोड के लिए 187 .42 करोड की स्वीकृति प्रदान की गई है।


Body:पथ निर्माण विभाग ने पटना जिले में रानी मोर से पाली और लिंक पथ के लिए 14. 90 करोड़ की स्वीकृति दी है।
वैशाली जिले के 2 योजनाओं के लिए 31.59 करोड की स्वीकृति दी है। वही अरवल में मानिकपुर विथरा सेनारी पद के लिए 23.87 करोड़ , छपरा सीवान गोपालगंज के माझी बरौली रोड के लिए 187.42 करोड़, गोपालगंज में एनएच 85 के बाएं हिस्से में विविध कार्य के लिए 20.1 1 करोड़ और समस्तीपुर के कोढ़िया गांधी चौक से बंगराहाट के लिए 18.77 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है।


Conclusion:पथ निर्माण विभाग के पटना सहित 7 जिले के स्वीकृत योजना के तहत 110 किलोमीटर लंबाई में पथों का जीर्णोद्धार किया जाएगा।
अविनाश, पटना।
Last Updated : Sep 24, 2019, 4:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.