ETV Bharat / state

धनरूआ में बदहाल सड़क से लोगों का हाल-बेहाल, फिर भी सुध नहीं ले रहा प्रशासन - Patna News

पटना के धनरूआ प्रखंड में सड़क की मरम्मत नहीं होने से दुभारा-किस्तीपुर मार्ग पूरी तरह से बदहाल है. जिससे आक्रोशित लोगों ने सड़क मरम्मत कराये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन करते लोग
प्रदर्शन करते लोग
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 7:43 AM IST

पटना: सूबे की नीतीश सरकार (Nitish Government) प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने का दावा कर रही है. वहीं, राजधानी पटना के धनरूआ प्रखंड का दुभारा-किस्तीपुर मार्ग (Dubhara-Kistipur Road) गड्ढों में तब्दील हो चुका है. जिससे लोगों को आने-जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार गाड़ियां पलटने से लोग घायल भी हुए हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी मरम्मत कराने के लिए कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई. लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हुई. जिससे मजबूर होकर लोगों ने सड़क बनाने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें- 'डबल इंजन' सरकार में भी बिहार नहीं 'विशेष', UP चुनाव से ठीक पहले क्यों पीछे हटी JDU.. पढ़ें इनसाइड स्टोरी

ग्रामीणों का कहना है कि 2006 में तकरीबन एक करोड़ की धनराशि से दुभारा-किस्तीपुर सड़क का निर्माण कराया गया था. दोबारा 2016 में इसकी मरम्मत की गई थी. उसके बाद कभी इसकी रिपेयरिंग नहीं हुई. जिससे तीन किलोमीटर तक सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गयी है. अक्सर वाहनों के पलटने खतरा बना रहता है. बारिश के दिनों में इस पर कीचड़ और जलजमाव हो जाता है. जिससे आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सड़क की मरम्मत के लिए पथ निर्माण विभाग आवेदन दिया गया. लेकिन पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- बोले ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज- बाढ़ से ग्रामीण इलाकों की सड़कें ज्यादा हुई क्षतिग्रस्त

दुभारा-किस्तीपुर मार्ग पर कई जगह गड्ढे हो गये हैं. जिसकी रिपेयरिंग को लेकर संवेदक को निर्देश दिया गया है. लेकिन लगातार हो रही बारिश और बाढ़ मे मरम्मत का कार्य नहीं हो सका. पांच साल तक रिपेयरिंग का कार्य संवेदक को करना है. अगले महीने से रिपेयरिंग का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. -पुष्कर सिंह एसडीओ, ग्रामीण कार्य विभाग, पटना

पटना: सूबे की नीतीश सरकार (Nitish Government) प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने का दावा कर रही है. वहीं, राजधानी पटना के धनरूआ प्रखंड का दुभारा-किस्तीपुर मार्ग (Dubhara-Kistipur Road) गड्ढों में तब्दील हो चुका है. जिससे लोगों को आने-जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार गाड़ियां पलटने से लोग घायल भी हुए हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी मरम्मत कराने के लिए कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई. लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हुई. जिससे मजबूर होकर लोगों ने सड़क बनाने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें- 'डबल इंजन' सरकार में भी बिहार नहीं 'विशेष', UP चुनाव से ठीक पहले क्यों पीछे हटी JDU.. पढ़ें इनसाइड स्टोरी

ग्रामीणों का कहना है कि 2006 में तकरीबन एक करोड़ की धनराशि से दुभारा-किस्तीपुर सड़क का निर्माण कराया गया था. दोबारा 2016 में इसकी मरम्मत की गई थी. उसके बाद कभी इसकी रिपेयरिंग नहीं हुई. जिससे तीन किलोमीटर तक सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गयी है. अक्सर वाहनों के पलटने खतरा बना रहता है. बारिश के दिनों में इस पर कीचड़ और जलजमाव हो जाता है. जिससे आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सड़क की मरम्मत के लिए पथ निर्माण विभाग आवेदन दिया गया. लेकिन पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- बोले ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज- बाढ़ से ग्रामीण इलाकों की सड़कें ज्यादा हुई क्षतिग्रस्त

दुभारा-किस्तीपुर मार्ग पर कई जगह गड्ढे हो गये हैं. जिसकी रिपेयरिंग को लेकर संवेदक को निर्देश दिया गया है. लेकिन लगातार हो रही बारिश और बाढ़ मे मरम्मत का कार्य नहीं हो सका. पांच साल तक रिपेयरिंग का कार्य संवेदक को करना है. अगले महीने से रिपेयरिंग का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. -पुष्कर सिंह एसडीओ, ग्रामीण कार्य विभाग, पटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.