ETV Bharat / state

पटना के नौबतपुर में तेज रफ्तार हाइवा ने बस में मारी टक्कर, एक दर्जन यात्री घायल

पटना के नौबतपुर में हाइवा और बस की टक्कर हो गई. हादसे के बाद बस सड़क पर ही पलट गई. इस घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गए. चार लोगों को गंभीर हालत में पटना एम्स रेफर किया गया है.

पटना में हादसा
पटना में हादसा
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 10:30 PM IST

पटना: नौबतपुर में हाइवा और बस की टक्कर (Road Accident in Patna) में एक दर्जन सवारी जख्मी हो गए. चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. सवारी बस का चालक और उपचालक घटना के बाद से ही फरार है. घटना नौबतपुर थाना इलाके में सोमवार की देर शाम घटी है. लोगों ने बताया कि घटना में सवारी बस सड़क पर ही पलट गई. बस में बैठे तकरीबन एक दर्जन यात्री जख्मी हो गए, जिसमें से चार को गंभीर हालत में पटना एम्स रेफर किया गया.

यह भी पढ़ें- Road Accident in Patna: तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आकर मां की मौत, बेटे की हालत नाजुक

सड़क पर ही बस पलट गईः मिली जानकारी के अनुसार सवारी बस पालीगंज से नौबतपुर के रास्ते पटना जा रही थी. सोमवार की देर शाम नौबतपुर थाना क्षेत्र के NH139 पथ के बादीपुर पनसाला गांव के पास पटना से नौबतपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आ गई. बस सड़क में ही पलट गई. पलटने के बाद बस के परखच्चे उड़ गए. सवारी बस में बैठे तकरीबन एक दर्जन से ऊपर लोग जख्मी हो गए, जहां स्थानीय लोगों ने सभी जख्मी को बस से बाहर निकाला. हालांकि घटना के बाद से सवारी बस का चालक और उपचालक भी मौके से फरार हो गया है.

हाइवा मौके पर से फरारः इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद नौबतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स भेजा गया. इधर घटना के बाद से थोड़ी देर के लिए यातायात भी बाधित हो गया. क्रेन के सहारे सड़क पर पलटी बस को हटाया गया और यातायात को चालू कराया गया. वहीं स्थानीय बिट्टू कुमार ने बताया कि टक्कर के बाद हाइवा मौके से फरार हो गया और बस सड़क किनारे बिजली पोल से टकरा गई, जिसके कारण गांव की लाइट भी बंद हो गयी. बस में काफी लोग सवार थे.

चार लोग हुए घायलः इस संबंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि थानाक्षेत्र के बादीपुर NH139 पथ पर पालीगंज से पटना जा रही सवारी बस और हाइवा में टक्कर हो गई. जिसमें कई लोगों के जख्मी होने की सूचना मिली. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. गंभीर रूप से 4 घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स भेजा गया है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद से हाइवा के लेकर चालक फरार हो गया था. फिलहाल इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई है. सड़क पर पलटी बस को क्रेन के सहारे हटा दिया गया है. यातायात चालू है. आगे कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- पटना में हाईवा ने पुलिस जिप्सी को रौंदा, 3 पुलिसकर्मियों की मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: नौबतपुर में हाइवा और बस की टक्कर (Road Accident in Patna) में एक दर्जन सवारी जख्मी हो गए. चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. सवारी बस का चालक और उपचालक घटना के बाद से ही फरार है. घटना नौबतपुर थाना इलाके में सोमवार की देर शाम घटी है. लोगों ने बताया कि घटना में सवारी बस सड़क पर ही पलट गई. बस में बैठे तकरीबन एक दर्जन यात्री जख्मी हो गए, जिसमें से चार को गंभीर हालत में पटना एम्स रेफर किया गया.

यह भी पढ़ें- Road Accident in Patna: तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आकर मां की मौत, बेटे की हालत नाजुक

सड़क पर ही बस पलट गईः मिली जानकारी के अनुसार सवारी बस पालीगंज से नौबतपुर के रास्ते पटना जा रही थी. सोमवार की देर शाम नौबतपुर थाना क्षेत्र के NH139 पथ के बादीपुर पनसाला गांव के पास पटना से नौबतपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आ गई. बस सड़क में ही पलट गई. पलटने के बाद बस के परखच्चे उड़ गए. सवारी बस में बैठे तकरीबन एक दर्जन से ऊपर लोग जख्मी हो गए, जहां स्थानीय लोगों ने सभी जख्मी को बस से बाहर निकाला. हालांकि घटना के बाद से सवारी बस का चालक और उपचालक भी मौके से फरार हो गया है.

हाइवा मौके पर से फरारः इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद नौबतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स भेजा गया. इधर घटना के बाद से थोड़ी देर के लिए यातायात भी बाधित हो गया. क्रेन के सहारे सड़क पर पलटी बस को हटाया गया और यातायात को चालू कराया गया. वहीं स्थानीय बिट्टू कुमार ने बताया कि टक्कर के बाद हाइवा मौके से फरार हो गया और बस सड़क किनारे बिजली पोल से टकरा गई, जिसके कारण गांव की लाइट भी बंद हो गयी. बस में काफी लोग सवार थे.

चार लोग हुए घायलः इस संबंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि थानाक्षेत्र के बादीपुर NH139 पथ पर पालीगंज से पटना जा रही सवारी बस और हाइवा में टक्कर हो गई. जिसमें कई लोगों के जख्मी होने की सूचना मिली. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. गंभीर रूप से 4 घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स भेजा गया है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद से हाइवा के लेकर चालक फरार हो गया था. फिलहाल इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई है. सड़क पर पलटी बस को क्रेन के सहारे हटा दिया गया है. यातायात चालू है. आगे कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- पटना में हाईवा ने पुलिस जिप्सी को रौंदा, 3 पुलिसकर्मियों की मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.