ETV Bharat / state

बिहटा में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने मां-बेटे को कुचला, दोनों की मौत - आरा-बिहटा रोड एनएच 30

पटना से सटे बिहटा में एनएच 30 पर ये दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब एक दंपत्ति अपने बच्चे के साथ स्कूटी से दीघा जा रहे थे. ट्रक ने उन्हें कुचल दिया.

बिहटा में दर्दनाक सड़क हादसा
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 11:27 PM IST

पटना: तेज रफ्तार ने बुधवार को एक बार फिर एक साथ मां और बेटे की जान ले ली. पटना से सटे बिहटा में एनएच 30 पर ये दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ. जब एक दंपत्ति अपने बच्चे के साथ स्कूटी से दीघा जा रहे थे तभी ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. जिसमें मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से पूरा बिहटा गमगीन हो गया है.

बिहटा में दर्दनाक सड़क हादसा

ट्रक रौंदता हुआ आगे बढ़ गया
बताया जाता है कि आरा निवासी अभिषेक रंजन अपनी पत्नी संध्या उर्फ जूही और 6 वर्षीय बेटे वीर रंजन के साथ स्कूटी पर सवार हो दीघा स्थित अपने ससुराल जा रहे थे. इसी बीच आरा-बिहटा रोड एनएच 30 पर पास लेने के दौरान एक ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही स्कूटी के पीछे बैठी संध्या और उसका बेटा वीर सड़क पर गिर गए और ट्रक उन्हें रौंदता हुआ आगे बढ़ गया. इस हादसे में संध्या की मौके पर मौत हो गई जबकि 6 वर्षीय वीर को उसके पिता ने स्थानीय लोगों की मदद से बिहटा रेफरल अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उस मासूम की भी मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है.

Crowd gathered after road accident
सड़क हादसे के बाद जुटी भीड़

चालक की तलाश में छापेमारी
एक साथ मां और बेटे की मौत ने सबको गमगीन कर दिया है. पिता अभिषेक रंजन जो मामूली रूप से जख्मी है उनका तो रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, संध्या के परिवार वालों के भी आंसू थम नहीं रहे हैं. मासूम वीर की लाश देखकर तो परिवार के साथ-साथ पुलिस और स्थानीय लोगों की आंखें भी नम हो रही थी. तेज रफ्तार ने देखते ही देखते एक हंसते-खेलते परिवार को रोने पर मजबूर कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Painful road accident
जब्त ट्रक

पटना: तेज रफ्तार ने बुधवार को एक बार फिर एक साथ मां और बेटे की जान ले ली. पटना से सटे बिहटा में एनएच 30 पर ये दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ. जब एक दंपत्ति अपने बच्चे के साथ स्कूटी से दीघा जा रहे थे तभी ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. जिसमें मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से पूरा बिहटा गमगीन हो गया है.

बिहटा में दर्दनाक सड़क हादसा

ट्रक रौंदता हुआ आगे बढ़ गया
बताया जाता है कि आरा निवासी अभिषेक रंजन अपनी पत्नी संध्या उर्फ जूही और 6 वर्षीय बेटे वीर रंजन के साथ स्कूटी पर सवार हो दीघा स्थित अपने ससुराल जा रहे थे. इसी बीच आरा-बिहटा रोड एनएच 30 पर पास लेने के दौरान एक ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही स्कूटी के पीछे बैठी संध्या और उसका बेटा वीर सड़क पर गिर गए और ट्रक उन्हें रौंदता हुआ आगे बढ़ गया. इस हादसे में संध्या की मौके पर मौत हो गई जबकि 6 वर्षीय वीर को उसके पिता ने स्थानीय लोगों की मदद से बिहटा रेफरल अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उस मासूम की भी मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है.

Crowd gathered after road accident
सड़क हादसे के बाद जुटी भीड़

चालक की तलाश में छापेमारी
एक साथ मां और बेटे की मौत ने सबको गमगीन कर दिया है. पिता अभिषेक रंजन जो मामूली रूप से जख्मी है उनका तो रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, संध्या के परिवार वालों के भी आंसू थम नहीं रहे हैं. मासूम वीर की लाश देखकर तो परिवार के साथ-साथ पुलिस और स्थानीय लोगों की आंखें भी नम हो रही थी. तेज रफ्तार ने देखते ही देखते एक हंसते-खेलते परिवार को रोने पर मजबूर कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Painful road accident
जब्त ट्रक
Intro:तेज रफ्तार ने बुधवार को एक बार फिर एक साथ मां और बेटे की जान ले ली। पटना से सटे बिहटा में एनएच 30 पर ये दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब एक दंपत्ति अपने बच्चे के साथ स्कूटी से दीघा जा रहे थे तभी ट्रक ने उन्हें कुचल दिया जिसमें मां और बेटे की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद से पूरा बिहटा गमगीन हो गया है।Body:घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरा निवासी अभिषेक रंजन अपनी पत्नी संध्या उर्फ जूही और 6 वर्षीय बेटे वीर रंजन के साथ स्कूटी पर सवार हो दीघा स्थित अपने ससुराल जा रहे थे। इसी बीच आरा - बिहटा रोड एनएच 30 पर पास लेने के दौरान एक ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही स्कूटी के पीछे बैठी संध्या और उसका बेटा वीर सड़क पर गिर गए और ट्रक उन्हें रौंदता हुआ आगे बढ़ गया। इस हादसे में संध्या की मौके पर मौत हो गई जबकि 6 वर्षीय वीर को उसके पिता ने स्थानीय लोगो की मदद से बिहटा रेफरल अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उस मासूम की भी मौत हो गई। इधर घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है।Conclusion:एक साथ मां और बेटे की मौत ने सबको गमगीन कर दिया है। पिता अभिषेक रंजन जो मामूली रूप से जख्मी है उनका तो रो रोकर बुरा हाल है। वही संध्या के परिवार वालो के आंसू भी थम नही रहे। मासूम वीर की लाश देखकर तो परिवार के साथ साथ पुलिस और स्थानीय लोगो की आंखे भी नम हो रही थी। तेज रफ्तार ने देखते ही देखते एक हंसते खेलते परिवार को रोने पर मजबूर कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश के छापेमारी कर रही है।
बाईट - मृतक संध्या का भाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.