पटना: राजधानी के वीआईपी इलाके में भीषण कार हादसा हुआ है. कार का आगे का टायर फटने के कारण गाड़ी सीधे पेड़ से टकरा गई. जिस वजह से कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. लेकिन राहत की बात है कि कार सवार को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ.
घटना मुख्य सचिवालय के ठीक सामने वाली सड़क का है. जहां हादसे में कार का आगे के हिस्से का परखच्चे उड़ गया है. कार सवार विनय के अनुसार, अचानक आगे का एक टायर ब्लास्ट हो गया और उसके बाद गाड़ी सीधे पेड़ से टकरा गई. आगे का अधिकांश हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. कार में एक महिला भी सवार थी लेकिन किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है.
अचानक हुआ हादसा
यह काफी व्यस्त सड़क है. इस सड़क से मंत्रियों और अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है. टायर ब्लास्ट होने से हुए हादसे से कार सवार भी अचंभे में है. कुछ देर के लिए वीआईपी इलाके में अफरा-तफरी भी मच गई. वहीं घटना के बाद काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए.