पटना: प्रदेश में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने प्रत्येक जिला मुख्यालय में बुधवार को सांकेतिक धरना दिया. प्रवासी मजदूरों की सम्मानजनक वापसी और रोजगार, क्वारंटाइन सेंटर की बदहाली में सुधार और गरीबों को आर्थिक मदद देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरना दिया. वहीं, पटना स्थित पार्टी कार्यालय के पास धरने में रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी शामिल हुए.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रमुख मुद्दों को लेकर एक सुझाव पत्र भी लिखा था. जिसमें मौजूदा दौर में उपजे गंभीर हालातों के संबंध में सुझाव दिया गया था. बावजूद इसके सरकार ने उपायों पर ध्यान नहीं दिया. जिसके परिणाम स्वरूप दिन-प्रतिदिन हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं. इसी क्रम में रालोसपा ने आज से अपनी प्रमुख मांगों को लेकर आंदोलन की शुरुआत की है. जिसमें आज सांकेतिक धरना दिया गया है.
मजबूरी में सड़क पर उतरने को बाध्य
उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि सरकार इन सुझाव पर अमल करेगी तो बहुत सारी समस्याओं का समाधान हो पाएगा. प्रवासी मजदूरों को राहत और रोजगार मिल सकता है. साथ ही क्वारंटाइन सेंटर की स्थिति में सुधार भी हो सकती है. वहीं, सरकार का सुधार के प्रति रवैया नकारात्मक है. सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद हम मजबूरी में सड़क पर उतरने को बाध्य हुए हैं. सरकार ने हमारी मांगों पर अमल नहीं किया तो यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.