पटना/नई दिल्ली: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने कहा कि भारत में कोरोना दूसरे और तीसरे फेज के बीच में है. चूकि देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, लिहाजा मेरी पार्टी केंद्र सरकार और बिहार सरकार से आग्रह करती है कि लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ाया जाए.
'हमारे पास पर्याप्त मेडिकल साधन नहीं'
आरएलएसपी के नेता माधव आनंद ने कहा कि भारत की स्वास्थ्य सुविधाएं किसी से छिपी हुई नहीं है. हमलोग इस महामारी से लड़ने के लिए एकजुट हैं. लेकिन इस वायरस को हराने के लिए हम लोगों के पास पर्याप्त स्वास्थ्य संसाधन नहीं है. भारत में पीपीई किट, एन-95 मास्क, वेंटिलेटर सहित कई चीजों की कमी है. इसलिए भारत के पास लॉकडाउन को बढ़ाने के अलावे कोई अन्य चारा नहीं हैं. उन्होंनें लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों में रहें. सामाजिक दूरी बनाकर रखें, कोरोना वायरस को हराने का यही एकमात्र उपाय है. माधव आनंद ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाना बहुत जरुरी है. पुलिस प्रशासन पूरी कोशिश करे कि कोई भी घर से बाहर नहीं निकल पाए.
भारत में 48 सौ लोग कोरोना संक्रमित
गौरतलब है कि कोरोना के मद्देनजर मोदी मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी. 14 अप्रैल को लॉकडाउन के 21 दिन पूरे हो जाएंगे. बता दें कि पूरे देश में करीब 48 सौ लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 115 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में 38 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं ,कई राज्य सरकारों ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने की मांग की है.