पटना: बिहार में 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी (Preparation For 2024 Lok Sabha Elections In Bihar) सभी पार्टी अपने-अपने तरीके से कर रही है. इसी क्रम में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी अब युवाओं को अपने संगठन में जोड़ने के लिए गांव-गांव जाकर इस काम को करेगी. इसको लेकर प्रदेश कार्यालय में आज जिला अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी की एक बैठक की गई. मीटिंग में युवा लोक जनशक्ति पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
ये भी पढे़ं- 2024 में प्रधानमंत्री के लिए कोई वैकेंसी नहीं, बिहार में महागठबंधन कुछ दिन की मेहमान: पशुपति पारस
RLJP 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी : इस दौरान युवा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र यादव ने कहा कि- "हमारा देश युवाओं का देश है और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का अभियान युवा लोक जनशक्ति पार्टी बिहार में चलाएगी. इसको लेकर सभी जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष को आवश्यक सुझाव भी दिए गया है की वह गांव-गांव जाकर युवाओं के बीच स्वर्गीय रामविलास पासवान के संदेश को पहुंचाएं. केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के हाथों को मजबूत करने के लिए संगठन में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ें."
युवाओं को जोड़ने की RLJP की तैयारी : युवा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र यादव ने बताया की हमारी पार्टी एनडीए के साथ है. हम चाहते हैं की इंडिया और ज्यादा मजबूत हो इसको लेकर हमारी पार्टी ने युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का अभियान चलाया है. बूथ लेवल तक पार्टी किस तरह पार्टी मजबूत हो, संगठन का विस्तार किस तरह से हो, इस पर भी आज हम लोगों ने चर्चा की है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि बिहार की जनता पीएम नरेंद्र मोदी के कार्य से काफी प्रभावित है और इस बार भी केंद्र में एनडीए की सरकार बनेगी.
RLJP पार्टी से युवाओं को जोड़ने के लिए चलाएगी अभियान : उपेंद्र यादव ने बताया की एनडीए गठबंधन का हिस्सा हम लोग भी हैं. हम लोगों का कर्तव्य बनता है कि ज्यादा से ज्यादा केंद्र सरकार की जो योजना है जिसका लाभ आम लोगों को मिला है उसको प्रचारित और प्रसारित किया जाए. इसको लेकर भी युवा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी लोगों के बीच जाएगी. उन्होंने कहा कि मार्च के महीने में युवाओं को जोड़ने का अभियान हमारा शुरू होगा.
"हमारा संगठन मजबूत होगा" : युवा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता उपेंद्र यादव ने बताया की हमें उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा युवा हमारे पार्टी से जुड़ेंगे जिससे हमारा संगठन मजबूत होगा. उन्होंने दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव में बिहार में सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत होगी. विपक्ष भले ही कुछ कहे लेकिन देश में विपक्षी एकजुटता हो ही नहीं सकती है क्योंकि सभी दल अपने अपने तरफ से प्रधानमंत्री पद का दावा कर रहा है.