ETV Bharat / state

Bihar politics : उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश पर हमला- 'अब झूठ का सहारा ले रहे मुख्यमंत्री' - CM Nitish Kumar

एनडीए में शामिल होने के बाद राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है. मंगलवार को उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार अब झूठ का सहारा ले रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 7:14 PM IST

उपेन्द्र कुशवाहा, रालोजद अध्यक्ष

पटना : मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर एक नहीं बल्कि कई मुद्दों पर घेरा. उन्होंने कहा कि मैने बार बार कहा है कि नीतीश कुमार ने बिहार को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण जिस तरह की राजनीति पर नीतीश कुमार उतर गए हैं. अब उन्होंने झूठ का भी सहारा लेना शुरू कर दिया है. यह बहुत दुखद है.

ये भी पढ़ें- Bihar Cabinet Expansion: 'तेजस्वी जब चाहेंगे तब होगा मंत्रिमंडल का विस्तार.. CM के हाथ में कुछ नहीं', कुशवाहा का तंज

I.N.D.I.A. गठबंधन पर कुशवाहा का तंज : विपक्ष द्वारा अपने गठबंधन का नाम इंडिया रखे जाने पर उपेन्द्र कुशवाहा ने तंज कसते हुए कहा कि कोई अपने बेटा का नाम कलक्टर सिंह रख ले तो वह कलक्टर नही बनेगा. मोदी ही पीएम बनेंगे, कोई जितना छटपटा ले. हालांकि नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल वाले मसले पर उनका कहना था कि सबसे पहले उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. लेकिन आज सब बदल गया है, आज जेडीयू, आरजेडी के सामने नतमस्तक है.

''नीतीश कुमार ने पैर पर कुल्हाड़ी मार लिया है, आधारहीन नेता पीएम की रेस में पहुंचेंगे ये संभव नहीं है. पहले नीतीश कुमार की बात लोग सुनते थे. अब नीतीश कुमार खुद ही देख लें. पूरे बिहार में सुखाड़ के हालात हैं, धान की रोपनी कम हुई है, राज्य सरकार को पहले से ही अलर्ट रहना चाहिए था. बिजली की भी कटौती हो रही है.'' -उपेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, रालोजद



आशा कार्यकर्ताओं को मिला कुशवाहा का साथ : धरनारत आशा कार्यकर्ताओं को अपना समर्थन देते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पूरे बिहार में कई दिनों से आशा कर्मी आंदोलन पर हैं. उनकी कई समस्या मानवीय है. लगातार आंदोलन के बाद भी सरकार का ध्यान उन पर नहीं है. उनकी कुछ मांग केंद्र सरकार से है, लेकिन ज्यादा मांग राज्य सरकार से है. वो जितना काम करती हैं, उसके बदले में इज्जत और पैसा दोनों कम मिलता है. सरकार उनकी मांग नहीं मानेगी तो हमारी पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी. जरूरत पड़ने पर आंदोलन भी किया जाएगा. राज्य सरकार को डेमोक्रेसी की हत्या करने का अधिकार नहीं.

'एनडीए में सीट शेयरिंग पर चर्चा जारी' : वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी को मिलने वाली सीट पर उन्होंने कहा कि बातचीत चल रही है. गठबंधन में हुई चर्चा को मैं मीडिया में सार्वजनिक नहीं कर सकता. जब तय होगा तब बता दिया जाएगा. मणिपुर की घटना पर उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद है. इसे रोकने की जवाबदेही, राज्य और केंद्र सरकार दोनों की है. समाज को भी आगे बढ़ने की जरूरत है.

''सीएम नीतीश कुमार इस स्तर पर उतर जायेंगे, कोई अपेक्षा नहीं कर सकता था. हर तरफ अराजकता का माहौल है. हत्या, रेप रोज की घटना हो गई है. जंगलराज-टू की शुरुवात हो गई है. समस्या के निराकरण पर कोई ध्यान नहीं है.''- उपेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, रालोजद

उपेन्द्र कुशवाहा, रालोजद अध्यक्ष

पटना : मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर एक नहीं बल्कि कई मुद्दों पर घेरा. उन्होंने कहा कि मैने बार बार कहा है कि नीतीश कुमार ने बिहार को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण जिस तरह की राजनीति पर नीतीश कुमार उतर गए हैं. अब उन्होंने झूठ का भी सहारा लेना शुरू कर दिया है. यह बहुत दुखद है.

ये भी पढ़ें- Bihar Cabinet Expansion: 'तेजस्वी जब चाहेंगे तब होगा मंत्रिमंडल का विस्तार.. CM के हाथ में कुछ नहीं', कुशवाहा का तंज

I.N.D.I.A. गठबंधन पर कुशवाहा का तंज : विपक्ष द्वारा अपने गठबंधन का नाम इंडिया रखे जाने पर उपेन्द्र कुशवाहा ने तंज कसते हुए कहा कि कोई अपने बेटा का नाम कलक्टर सिंह रख ले तो वह कलक्टर नही बनेगा. मोदी ही पीएम बनेंगे, कोई जितना छटपटा ले. हालांकि नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल वाले मसले पर उनका कहना था कि सबसे पहले उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. लेकिन आज सब बदल गया है, आज जेडीयू, आरजेडी के सामने नतमस्तक है.

''नीतीश कुमार ने पैर पर कुल्हाड़ी मार लिया है, आधारहीन नेता पीएम की रेस में पहुंचेंगे ये संभव नहीं है. पहले नीतीश कुमार की बात लोग सुनते थे. अब नीतीश कुमार खुद ही देख लें. पूरे बिहार में सुखाड़ के हालात हैं, धान की रोपनी कम हुई है, राज्य सरकार को पहले से ही अलर्ट रहना चाहिए था. बिजली की भी कटौती हो रही है.'' -उपेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, रालोजद



आशा कार्यकर्ताओं को मिला कुशवाहा का साथ : धरनारत आशा कार्यकर्ताओं को अपना समर्थन देते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पूरे बिहार में कई दिनों से आशा कर्मी आंदोलन पर हैं. उनकी कई समस्या मानवीय है. लगातार आंदोलन के बाद भी सरकार का ध्यान उन पर नहीं है. उनकी कुछ मांग केंद्र सरकार से है, लेकिन ज्यादा मांग राज्य सरकार से है. वो जितना काम करती हैं, उसके बदले में इज्जत और पैसा दोनों कम मिलता है. सरकार उनकी मांग नहीं मानेगी तो हमारी पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी. जरूरत पड़ने पर आंदोलन भी किया जाएगा. राज्य सरकार को डेमोक्रेसी की हत्या करने का अधिकार नहीं.

'एनडीए में सीट शेयरिंग पर चर्चा जारी' : वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी को मिलने वाली सीट पर उन्होंने कहा कि बातचीत चल रही है. गठबंधन में हुई चर्चा को मैं मीडिया में सार्वजनिक नहीं कर सकता. जब तय होगा तब बता दिया जाएगा. मणिपुर की घटना पर उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद है. इसे रोकने की जवाबदेही, राज्य और केंद्र सरकार दोनों की है. समाज को भी आगे बढ़ने की जरूरत है.

''सीएम नीतीश कुमार इस स्तर पर उतर जायेंगे, कोई अपेक्षा नहीं कर सकता था. हर तरफ अराजकता का माहौल है. हत्या, रेप रोज की घटना हो गई है. जंगलराज-टू की शुरुवात हो गई है. समस्या के निराकरण पर कोई ध्यान नहीं है.''- उपेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, रालोजद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.