ETV Bharat / state

गद्दारी और कायरता के वंश में पले-बढ़े राहुल गांधी बेतुकी बातें करना बंद करें: आरके सिन्हा - बीजेपी के वरिष्ठ नेता आरके सिन्हा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पर दिये गए बयान को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता आरके सिन्हा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि गद्दारी और कायरता के वंश में पले-बढ़े राहुल इस प्रकार की बेतुकी बातें करना बंद करें.

आरके सिन्हा
आरके सिन्हा
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 12:26 PM IST

नयी दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता आरके सिन्हा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने बड़ा अजीबो गरीब बयान दिया है. देश की 135 करोड़ जनता के प्रधानमंत्री को उन्होंने गद्दार और कायर दोनों कह दिया है. उन्होंने कहा कि पहली बात तो यह है कि राहुल गांधी मिडिल क्लास से कम लगते हैं क्योंकि, मिडिल क्लास के भी बच्चे जानते हैं कि गद्दार कौन होता है और कायर कौन होता है.

ये भी पढ़ें- शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा कर रहे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

'मैं बताना चाहता हूं कि देश के साथ गद्दारी किसने की और कायरपना का व्यवहार किसने किया. पहली गद्दारी देश के साथ तब हुई जब आजादी के तुरंत बाद जब कश्मीर के राजा हरि सिंह ने कश्मीर को भारत के साथ पूर्ण विलय का प्रस्ताव रखा, उसे अनावश्यक शर्तें रखकर ठुकराया गया. न जाने क्यों सिर्फ इस बात की चिंता की गयी कि देश में दो प्रधानमंत्री, दो झंडे और दो संविधान कायम किये जायें. एक व्यक्ति को एक परिवार को संतुष्ट करने के चक्कर में यह सारा काम हुआ.'- आरके सिन्हा, वरिष्ठ नेता, बीजेपी

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

आरके सिन्हा का राहुल गांधी पर निशाना
आरके सिन्हा ने कहा कि दूसरी गद्दारी और कायरतापूर्ण व्यवाहर तब हुआ, जब तिब्बत को चीन ने हड़पा और हम हिन्दी-चीनी भाई-भाई का नारा लगवाते रहे. तीसरी गद्दारी तब हुई जब 1962 में कायरतापूर्ण व्यवहार के कारण सेना को छूट नहीं दी गई और पूरा अक्साईचीन सहित पचासों हजार वर्ग किलोमीटर से ज्यादा भूमि चीन के कब्जे में जाने दिया गया जो आज भी चीन के ही कब्जे में बना हुआ है. राहुल जी वंश में ऐसे दर्जनों उदाहरण भरे पड़े हैं. गद्दारी और कायरता के वंश में पले-बढ़े राहुल जी इस प्रकार की बेतुकी बातें करना बंद करें.

बता दें पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला और कहा कि पीएम मोदी कायर हैं जो चीन के सामने खड़े नहीं हो सकते है. उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक अब फिंगर 3 पर तैनात होते जा रहे हैं, फिंगर 4 से वापस जो भारतीय क्षेत्र भी है. पीएम ने हमारे क्षेत्र को चीन को दे दिया है. वह गद्दार हैं.

नयी दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता आरके सिन्हा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने बड़ा अजीबो गरीब बयान दिया है. देश की 135 करोड़ जनता के प्रधानमंत्री को उन्होंने गद्दार और कायर दोनों कह दिया है. उन्होंने कहा कि पहली बात तो यह है कि राहुल गांधी मिडिल क्लास से कम लगते हैं क्योंकि, मिडिल क्लास के भी बच्चे जानते हैं कि गद्दार कौन होता है और कायर कौन होता है.

ये भी पढ़ें- शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा कर रहे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

'मैं बताना चाहता हूं कि देश के साथ गद्दारी किसने की और कायरपना का व्यवहार किसने किया. पहली गद्दारी देश के साथ तब हुई जब आजादी के तुरंत बाद जब कश्मीर के राजा हरि सिंह ने कश्मीर को भारत के साथ पूर्ण विलय का प्रस्ताव रखा, उसे अनावश्यक शर्तें रखकर ठुकराया गया. न जाने क्यों सिर्फ इस बात की चिंता की गयी कि देश में दो प्रधानमंत्री, दो झंडे और दो संविधान कायम किये जायें. एक व्यक्ति को एक परिवार को संतुष्ट करने के चक्कर में यह सारा काम हुआ.'- आरके सिन्हा, वरिष्ठ नेता, बीजेपी

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

आरके सिन्हा का राहुल गांधी पर निशाना
आरके सिन्हा ने कहा कि दूसरी गद्दारी और कायरतापूर्ण व्यवाहर तब हुआ, जब तिब्बत को चीन ने हड़पा और हम हिन्दी-चीनी भाई-भाई का नारा लगवाते रहे. तीसरी गद्दारी तब हुई जब 1962 में कायरतापूर्ण व्यवहार के कारण सेना को छूट नहीं दी गई और पूरा अक्साईचीन सहित पचासों हजार वर्ग किलोमीटर से ज्यादा भूमि चीन के कब्जे में जाने दिया गया जो आज भी चीन के ही कब्जे में बना हुआ है. राहुल जी वंश में ऐसे दर्जनों उदाहरण भरे पड़े हैं. गद्दारी और कायरता के वंश में पले-बढ़े राहुल जी इस प्रकार की बेतुकी बातें करना बंद करें.

बता दें पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला और कहा कि पीएम मोदी कायर हैं जो चीन के सामने खड़े नहीं हो सकते है. उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक अब फिंगर 3 पर तैनात होते जा रहे हैं, फिंगर 4 से वापस जो भारतीय क्षेत्र भी है. पीएम ने हमारे क्षेत्र को चीन को दे दिया है. वह गद्दार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.