नई दिल्ली/पटना: जम्मू कश्मीर में गिरफ्तार संदिग्ध के सारण कनेक्शन पर बिहार की बदनामी हो रही है. बीजेपी नेता आरके सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि बिहार में अवैध रूप से चल रहे तथाकथित हथियार फैक्ट्रियों को ध्वस्त किया जाए. और लोगों को जेल भेजा जाए.
पढ़े: पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा? मुस्कुराकर बोले CM नीतीश- हां बढ़ गया है, कम होगा तो अच्छा लगेगा
'सुरक्षा एजेंसियों का यह दावा है कि यह हथियार बिहार के विभिन्न जिलों के अवैध हथियार निर्माताओं द्वारा ही बनाए गए हैं. यह बहुत बड़ी गंभीर बात है. इस पर बिहार सरकार को जरुरी कदम उठाने की आवश्यकता है'- आरके सिन्हा, वरिष्ठ बीजेपी नेता
सीएम नीतीश से कार्रवाई की मांग
आरके सिन्हा ने कहा कि मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ध्यान इस ओर आकृष्ट करना चाहता हूं और आग्रह करता हूं कि ऐसे सारे अवैध हथियार निर्माताओं को अविलंब पकड़ा जाए और उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कारवाई की जाए. इससे बिहार का नाम जो बदनाम हो रहा है उसपर तत्काल कारवाई की जरूरत है.
दरअसल, जम्मू कश्मीर एटीएस ने बिहार पुलिस की मदद से सारण से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. दावा है कि गिरफ्तार शख्स का जम्मू-कश्मीर के किसी ऐसे आदमी से संपर्क था जो दहशतगर्दों को हथियार सप्लाई करता है. खबर है कि सारण से गिरफ्तार शख्स ने बिहार में बने हथियार की डिलीवरी की थी.