पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है. इसी कड़ी में एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के पास आरजेडी कार्यकर्ताओं का हंगामा शुरू हो गया है. दरअसल, कई विधानसभा सीट पर उम्मीदवार बदले गए हैं.
वहीं पटना से पालीगंज विधानसभा सीट भाकपा माले के खाते में गई है. इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने राबड़ी आवास पर आकर हंगामा करना शुरू कर दिया है. राजद कार्यकर्ताओं की मांग है कि यह सीट आरजेडी के पूर्व विधायक दीना नाथ सिंह को मिलनी चाहिए.
भाकपा माले के प्रत्याशी की होगी हार
पालीगंज से आये उमेश कुशवाहा का कहना है कि यह क्षेत्र हमेशा समाजवादियों का रहा है. इस बार भाकपा माले को दे दिया गया है. यह बहुत भारी गलती की गई है. यहां पर आरजेडी का उम्मीदवार होना जरूरी है. सीगोरी के मुखिया कमरुल आलम का कहना है कि यह सीट आरजेडी का होना चाहिए.
वहीं आरजेडी के अन्य कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर यह सीट आरजेडी का नहीं होगा, तो वहां पर भाकपा माले के प्रत्याशी की हार होगी. इसीलिए हम लोग यहां पर आए हैं. अभी फिलहाल तेजस्वी यादव या किसी से भी मुलाकात नहीं हो पाई है. यही कारण है कि हम लोग यहां पर हंगामा कर रहे हैं.
कई विधायक और पूर्व विधायकों का काटा टिकट
बता दें कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग के बाद कई विधायक सहित कई पूर्व विधायकों का भी टिकट काटा गया है. भाकपा माले को 19 सीटें दी गई है. सीपीआई को 6 और सीपीआईएम को 4 सीटें दी गई है. अब महागठबंधन की सीट शेयरिंग फार्मूले को लेकर भी आरजेडी कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है. अब देखना यह है कि आरजेडी कार्यकर्ताओं की मांग को कितना तवज्जो देता है.