पटना : उत्तर प्रदेश में अभी सम्पन्न हुए नगर निकाय के चुनाव में तीन नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद पर राजद उम्मीदवारों की जीत हुई है. यह जानकारी राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने सोमवार को दी. चित्तरंजन गगन ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के तम्बौर अहमदाबाद नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर राजद उम्मीदवार तयब्बुन निशां की जीत हुई है. इसी प्रकार बिजनौर जिले के सहजपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर राजद की नाहिद परवीन एवं मऊ जिले के चिरैयाकोट नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर राजद उम्मीदवार रामप्रताप यादव ने जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'कर्नाटक में भले ही हम हारे, लेकिन यूपी में जीते हैं'.. BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल
'यूपी में बढ़ी लालू की लोकप्रियता': राजद प्रवक्ता ने कहा कि यह राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता और जनस्वीकार्यता का ही प्रतिफल है कि पार्टी ने मात्र पांच नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़कर तीन पर सफलता हासिल की है. जबकि शेष दो स्थानों पर काफी कम वोटों के अन्तर से दूसरे स्थान पर रहे.
बीजेपी ने निकाय चुनाव में किया शानदार प्रदर्शन: ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के परिणाम हाल ही में घोषित हुए थे जिसमें राज्य के उन 17 नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी. इन नगर निगम में उत्तर प्रदेश में प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को भी सफलता नहीं मिली थी. जबकि नगर पालिका की 199 सीट पर बीजेपी ने 89 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि नगर पंचायत की 544 सीटों पर बीजेपी ने 191 सीटों पर जीत दर्ज की.