पटना: आरजेडी 2 फरवरी को पटना के बापू सभागार में शहीद जगदेव प्रसाद की शताब्दी जयंती समारोह मनाएगा (RJD Will Celebrate Martyr Jagdev Prasad 100th Birthday). राजद के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने कहा कि पिछड़ों के मसीहा जगदेव प्रसाद की 100वीं जयंती है. इस अवसर पर राजद ने शताब्दी समारोह मनाने का निर्णय लिया है. यह समारोह पटना के बापू सभागार में मनाया जाएगा. 2 फरवरी को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करेंगे.
ये भी पढ़ें- JDU की नसीहत- 'झारखंड के शिक्षा मंत्री से सीख लें तेजस्वी, पढ़ने की नहीं होती कोई उम्र'
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल अभी भी शहीद जगदेव प्रसाद के बनाए हुए आदर्शों पर चलती है. पिछड़ों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान पर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि सरकारी खर्च पर मुख्यमंत्री पार्टी का प्रचार करने का अभियान चला रहे हैं. जब बिहार के सभी पंचायत में शराब की दुकान खुलवाए थे, तब उन्हें महात्मा गांधी याद नही आए थे.
आज महात्मा गांधी याद आ रहे हैं. शराबबंदी लागू है (Liquor Ban In Bihar) और बिहार में खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है. उन्हें समाज सुधार याद आ रहा है. क्या कर रहे हैं जनता सब देख रही है. हम समझते हैं कि यह फिजूलखर्ची है. उनकी मंशा ही नहीं है कि बिहार में शराबबंदी लागू हो. सिर्फ अपनी पार्टी का प्रचार करने के लिए सरकारी खर्चे पर यह यात्रा कर रहे हैं, जो कि गलत है.
ये भी पढ़ें- तेजप्रताप पर FIR के बाद जेडीयू का तंज- 'लालू परिवार के राजनैतिक DNA में है संपत्ति सृजन करना'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP