पटना: पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस के खतरों से जूझ रहा है. ऐसे हालात में राज्य सरकार केंद्र के साथ मिलकर कदमताल कर रही है. बिहार की मुख्य विपक्षी दल राजद ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना संकट के दौर में देश में लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां विपक्ष के साथ मिलकर कार्य कर रही हैं, लेकिन अपने अंहकारी स्वभाव के कारण सीएम नीतीश कुमार विपक्ष को विश्वास में नहीं ले रहे हैं.
'विपक्ष से बात नहीं कर रहे सीएम नीतीश'
राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई विरेंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नौकरशाहों के बदौलत कोरोना जंग को जीतना चाहते हैं. दुसरे प्रदेश के मुख्यमंत्री विधायकों और जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर रहे हैं. लेकिन सीएम नीतीश कुमार विधायकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भी उन्हें विश्वास में लेना मुनासिब नहीं समझते. राजद नेता ने कहा कि बिहार सरकार जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा कर रहे हैं. सीएम नौकरशाहों की बदौलत कोरोना जंग जीतने की कोशिश कर रहे हैं.
'RJD केवल राजनीति कर रही'
राजद इस बयान के बाद भाजपा नेता नवल किशोर यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि विधायक खुद लॉक डाउन में फंसे हुए हैं. इस संकट काल में भी राजद के लोग राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. विपक्ष के नेताओं को जनहित से कोई लेना-देना नहीं है. वे केवल राजनीतिक रोटी सेकना चाह रहे हैं.
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़े के कारण पूरे देश में एक बार फिर से लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. बिहार में भी कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि, संक्रमण के मामले को देखते हुए रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन को लेकर कई तरह के दिशा-निर्देश हैं. बिहार में पटना, मुंगेर, रोहतास, गया और बक्सर जिले रेड जोन में है. 13 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है. जबकि, 20 जिलों को ऑरेंज जोन में रखा गया है.