ETV Bharat / state

Poster politics in Bihar: 'क्योंकि गैस भी कभी सस्ती थी', RJD ने BJP पर पोस्टर के जरिए कसा तंज

बिहार में पोस्टर पॉलिटक्स खूब होती है. बिहार की सभी बड़ी पार्टियां पोस्टर के जरिए अपने विरोधियों पर निशाना साधती रहती हैं. एक बार फिर आरजेडी ने पोस्टर के जरिए केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. ये पोस्टर पिछले दिनों गैस सिलेंडर के बढ़े दाम को लेकर लगाए गए हैं.

आरजेडी का पोस्टर जरिए कर मोदी सरकार पर तंज
आरजेडी का पोस्टर जरिए कर मोदी सरकार पर तंज
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 11:55 AM IST

आरजेडी का पोस्टर जरिए कर मोदी सरकार पर तंज

पटनाः होली के ठीक पहले गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है. जिसको लेकर आम लोग परेशान हैं. ऐसे में आरजेडी की तरफ से कार्यालय के पास मोदी सरकार के अमृत काल और बढ़ते गैस के दाम पर पोस्टर लगाए कर तंज कसा गया है. पोस्टर आरजेडी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के तरफ से लगाया गया है. पोस्टर में स्मृति इरानी को भी गैस सिलेंडर पर कार्टून बनाकर दिखाया गया है.

ये भी पढ़ेंः 'ऐसा काटिए की कुर्सी पर बैठने के लायक न रहे'- RJD के नए पोस्टर में BJP के चंगुल में नीतीश

आरजेडी का बीजेपी पर तंजः आरजेडी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ की ओर से जारी इस पोस्टर में गैस सिलेंडर की तस्वीर लगाकर लिखा गया है- 'कब तक झेलेंगे कमरतोड़ महंगाई की मार, हर चीज हो गई है खरीदने की क्षमता के पार, बर्बाद हो गई होली और सारे तीज त्यौहार, अब और नहीं चाहिए मोदी सरकार'. इसके बगल में गैस सिलेंडर पर स्मृति इरानी का कार्टून भी बनाया गया है. जिस पर लिखा है- 'क्योंकि गैस भी कभी सस्ती थी'.

मोदी के अमृत काल पर साधा निशानाः बता दें कि एक तरफ जहां विधानसभा सत्र चल रहा है, विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के नेताओं के तरफ से महागठबंधन पर लायन आर्डर पर तंज कसा जा रहा है तो महागठबंधन के नेता भी महंगाई पर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. आरजेडी की तरफ से बीजेपी सरकार पर पोस्टर लगा कर हमला बोला गया है. पोस्टर में ये भी लिखा हुआ है कि क्योंकि गैस भी कभी सस्ती थी, लेकिन आज राजधानी में 1,201 रुपये में गैस सिलेंडर मिल रही है. मोदी के अमृत काल में लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. होली जैसे त्योहार में लोग को पकवान बनाना महंगा पड़ेगा.

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 12 सौ 1 रुपये: बता दें कि जिस तरीके से लोगों को मोदी सरकार से उम्मीद थी कि महंगाई कम होगी, लेकिन अब दिन प्रतिदिन जनता महंगाई की मार झेल रही है. ऐसे में लोगों को सिलेंडर रिफिल कराना भी मुश्किल हो रहा है. इसको लेकर आरजेडी के तरफ से बीजेपी सरकार पर व्यंग कसा गया है क्योंकि पहले लोग 500-600 मैं घरेलू गैस सिलेंडर लेते थे और और अब बढ़ते बढ़ते घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 12 सौ 1 रुपये हो गया है. जबकि कमर्शियल गैस में 350 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

आरजेडी का पोस्टर जरिए कर मोदी सरकार पर तंज

पटनाः होली के ठीक पहले गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है. जिसको लेकर आम लोग परेशान हैं. ऐसे में आरजेडी की तरफ से कार्यालय के पास मोदी सरकार के अमृत काल और बढ़ते गैस के दाम पर पोस्टर लगाए कर तंज कसा गया है. पोस्टर आरजेडी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के तरफ से लगाया गया है. पोस्टर में स्मृति इरानी को भी गैस सिलेंडर पर कार्टून बनाकर दिखाया गया है.

ये भी पढ़ेंः 'ऐसा काटिए की कुर्सी पर बैठने के लायक न रहे'- RJD के नए पोस्टर में BJP के चंगुल में नीतीश

आरजेडी का बीजेपी पर तंजः आरजेडी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ की ओर से जारी इस पोस्टर में गैस सिलेंडर की तस्वीर लगाकर लिखा गया है- 'कब तक झेलेंगे कमरतोड़ महंगाई की मार, हर चीज हो गई है खरीदने की क्षमता के पार, बर्बाद हो गई होली और सारे तीज त्यौहार, अब और नहीं चाहिए मोदी सरकार'. इसके बगल में गैस सिलेंडर पर स्मृति इरानी का कार्टून भी बनाया गया है. जिस पर लिखा है- 'क्योंकि गैस भी कभी सस्ती थी'.

मोदी के अमृत काल पर साधा निशानाः बता दें कि एक तरफ जहां विधानसभा सत्र चल रहा है, विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के नेताओं के तरफ से महागठबंधन पर लायन आर्डर पर तंज कसा जा रहा है तो महागठबंधन के नेता भी महंगाई पर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. आरजेडी की तरफ से बीजेपी सरकार पर पोस्टर लगा कर हमला बोला गया है. पोस्टर में ये भी लिखा हुआ है कि क्योंकि गैस भी कभी सस्ती थी, लेकिन आज राजधानी में 1,201 रुपये में गैस सिलेंडर मिल रही है. मोदी के अमृत काल में लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. होली जैसे त्योहार में लोग को पकवान बनाना महंगा पड़ेगा.

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 12 सौ 1 रुपये: बता दें कि जिस तरीके से लोगों को मोदी सरकार से उम्मीद थी कि महंगाई कम होगी, लेकिन अब दिन प्रतिदिन जनता महंगाई की मार झेल रही है. ऐसे में लोगों को सिलेंडर रिफिल कराना भी मुश्किल हो रहा है. इसको लेकर आरजेडी के तरफ से बीजेपी सरकार पर व्यंग कसा गया है क्योंकि पहले लोग 500-600 मैं घरेलू गैस सिलेंडर लेते थे और और अब बढ़ते बढ़ते घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 12 सौ 1 रुपये हो गया है. जबकि कमर्शियल गैस में 350 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.