ETV Bharat / state

सीट शेयरिंग को लेकर वामदलों के साथ RJD नेताओं की बातचीत, फंसा है पेंच - जल्द सुलझेगा सीट शेयरिंग का मामला

राजधानी पटना में सीट शेयरिंग को लेकर राजद, सीपीआईएम और सीपीआई नेताओं की बैठक हुई. इस दौरान भी सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बन पाई. इससे पहले सोमवार को भी बैठक की गई थी.

etv bharat
राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी.
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 7:17 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर अब तक वामदलों के साथ राजद का मामला फिट नहीं हो पाया है. वाम दल कई दौर की वार्ता करने के बाद एक बार फिर मंगलवार को राजद दफ्तर पहुंचे. सीपीआई और सीपीआईएम नेताओं ने भोला सिंह और जगदानंद सिंह के साथ बंद कमरे में 1 घंटे से ज्यादा समय तक बातचीत की. हालांकि इसके बाद भी सीपीआई और सीपीआईएम नेताओं ने कहा है कि अभी वार्ता जारी है और अगले कुछ दिनों में सब कुछ फाइनल होने की संभावना है.

सोमवार को भी हुई थी बैठक
सीपीआई के राज्य सचिव और सीपीआईएम नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राजद दफ्तर में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और राजद विधायक भोला सिंह से मुलाकात की. कई दौर की वार्ता के बाद एक बार फिर दोनों दल एक साथ पहुंचे थे. इससे पहले सोमवार को माले नेताओं ने भी भोला यादव और जगदानंद सिंह से मुलाकात की थी. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए वामदल नेताओं ने कहा कि वार्ता जारी है इतना तय है कि हम सभी मिलकर साथ लड़ेंगे, लेकिन उनकी बातों से साफ था कि सीटों को लेकर अब तक बात नहीं बन पाई है.

देखें रिपोर्ट.

जल्द सुलझेगा सीट शेयरिंग का मामला
बैठक के बाद सीपीआई के स्टेट सेक्रेटरी रामनरेश पांडे ने कहा कि सीटों को लेकर बातचीत चल रही है. सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य राम परी ने कहा कि वार्ता चल रही है अब एक से दो दौर की वार्ता और होगी और उसके बाद सीटों का मामला फाइनल हो जाएगा. वहीं राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि धीरे-धीरे महागठबंधन का कुनबा बढ़ रहा है. वामदलों के साथ बैठक काफी सकारात्मक रही है माले से भी वार्ता चल रही है. उन्होंने बताया कि इधर सपा ने भी महागठबंधन में तेजस्वी यादव का साथ देने की घोषणा की है. राजद नेता ने दावा किया है कि बहुत जल्द सीट शेयरिंग का मामला सुलझ जाएगा.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर अब तक वामदलों के साथ राजद का मामला फिट नहीं हो पाया है. वाम दल कई दौर की वार्ता करने के बाद एक बार फिर मंगलवार को राजद दफ्तर पहुंचे. सीपीआई और सीपीआईएम नेताओं ने भोला सिंह और जगदानंद सिंह के साथ बंद कमरे में 1 घंटे से ज्यादा समय तक बातचीत की. हालांकि इसके बाद भी सीपीआई और सीपीआईएम नेताओं ने कहा है कि अभी वार्ता जारी है और अगले कुछ दिनों में सब कुछ फाइनल होने की संभावना है.

सोमवार को भी हुई थी बैठक
सीपीआई के राज्य सचिव और सीपीआईएम नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राजद दफ्तर में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और राजद विधायक भोला सिंह से मुलाकात की. कई दौर की वार्ता के बाद एक बार फिर दोनों दल एक साथ पहुंचे थे. इससे पहले सोमवार को माले नेताओं ने भी भोला यादव और जगदानंद सिंह से मुलाकात की थी. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए वामदल नेताओं ने कहा कि वार्ता जारी है इतना तय है कि हम सभी मिलकर साथ लड़ेंगे, लेकिन उनकी बातों से साफ था कि सीटों को लेकर अब तक बात नहीं बन पाई है.

देखें रिपोर्ट.

जल्द सुलझेगा सीट शेयरिंग का मामला
बैठक के बाद सीपीआई के स्टेट सेक्रेटरी रामनरेश पांडे ने कहा कि सीटों को लेकर बातचीत चल रही है. सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य राम परी ने कहा कि वार्ता चल रही है अब एक से दो दौर की वार्ता और होगी और उसके बाद सीटों का मामला फाइनल हो जाएगा. वहीं राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि धीरे-धीरे महागठबंधन का कुनबा बढ़ रहा है. वामदलों के साथ बैठक काफी सकारात्मक रही है माले से भी वार्ता चल रही है. उन्होंने बताया कि इधर सपा ने भी महागठबंधन में तेजस्वी यादव का साथ देने की घोषणा की है. राजद नेता ने दावा किया है कि बहुत जल्द सीट शेयरिंग का मामला सुलझ जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.