पटना: राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के बड़बोले नेताओं ने नीतीश कुमार की परेशानी बढ़ा रखी है. राजद विधायक सुधाकर सिंह (RJD MLA Sudhakar Singh) लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. इसके अलावा बिहार शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह, सुरेंद्र यादव और अब उदय नारायण चौधरी सरकार पर हमलावर दिख रहे हैं. सुधाकर सिंह के खिलाफ कार्रवाई को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र और पार्टी के विधायक हैं.
ये भी पढ़ें- Sudhakar Singh Attack Nitish: CM नीतीश पर हमलावर सुधाकर सिंह- 'काम कीजिए चीनी से भी मीठे शब्द बोलूंगा'
सुधाकर सिंह ने पार्टी को भेजा अपना जवाब : सुधाकर सिंह बिहार में मंडी व्यवस्था लागू करने को लेकर अभियान चला रहे हैं. कैंपेन के दौरान वो नीतीश कुमार पर सीधा-सीधा हमला भी बोल रहे हैं. आपको बता दें कि जदयू के दबाव में राष्ट्रीय जनता दल की ओर से सुधाकर सिंह को 17 जनवरी को नोटिस थमाया गया था. सुधाकर सिंह को 15 दिनों के अंदर जवाब देने के लिए कहा गया था. जिसको लेकर सुधाकर सिंह ने अपना जवाब पार्टी को दे दिया है.
सुधाकर सिंह लगातार सीएम पर बोल रहे हैं हमला : सुधाकर सिंह के जवाब देने के बाद अब देखना होगा की पार्टी की ओर से कार्रवाई की जाती है या उनको सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार बोलने की छूट दी जाती है. इसको लेकर अब तक संशय की स्थिति बनी हुई है. बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच बीजेपी ने नीतीश कुमार के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के अंदर नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है. नीतीश कुमार प्रेशर पॉलिटिक्स के लिए जाने जाते हैं. सवाल ये उठता है कि बीजेपी के ना कहने के बाद क्या राजद, जदयू के दबाव में आएगी.
'एक के बाद एक विधायक और मंत्री नीतीश कुमार को अपमानित कर रहे हैं. राजद विधायक मुख्यमंत्री को नेता नहीं मानते हैं. वो तेजस्वी यादव को नेता मानते हैं. जदयू के लोग दबाव बना रहे थे. इस वजह से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. अब राजद के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पद छोड़ने के लिए मजबूर करेंगे.' - विनोद शर्मा, भाजपा प्रवक्ता
'हम किसी भी कीमत पर यह बर्दाश्त नहीं करेंगे कि हमारे नेता के खिलाफ कोई बयानबाजी करे. राजद नेतृत्व को हमने वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया है. हमें उम्मीद है कि समय पर उचित कार्रवाई की जाएगी.' - अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता
'महागठबंधन में घमासान बढ़ने वाला है. भाजपा के स्टैंड के बाद महागठबंधन की परिस्थितियां भी बदलेगी. राष्ट्रीय जनता दल, जदयू के दबाव में नहीं आएगी. सुधाकर सिंह पर कार्रवाई होगी या नहीं यह भी भविष्य के गर्भ में है.' - कौशलेंद्र प्रियदर्शी, वरिष्ठ पत्रकार
सुधाकर सिंह के बयान से महागठबंधन में मचा है बवाल : गौरतलब है कि पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. जिसेक चलते महागठबंधन में दरार की स्थिति पैदा हो गई है. अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह को पार्टिी ने नोटिस भेजा था. जिसके बाद उन्होंने राजद को नोटिस का जवाब भेज दिया है.
सुधाकर सिंह ने नोटिस का भेजा जवाब : राजद विधायक सुधाकर सिंह ने 5 पन्नों का जवाब अब्दुल बारी सिद्दीकि को भेजा है. उनके जवाब देने के बाद वो पार्टी में रहेंगे या अनुशासन हीनता के चलते बाहर होंगे इसका फैसला अब राजद सुप्रीमो लालू यादव के हाथों में है. सुधाकर सिंह ने अपने जवाब में कहा है कि- 'कोई भी पार्टी विरोधी काम नहीं किया जिससे राजद को कोई क्षति पहुंचे.' बताते चलें कि ये जवाब हमेशा से सुधाकर सिंह देते आ रहे हैं. उनके जवाब में कितनी सच्चाई है, इसका फैसला अब आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (RJD Supremo Lalu Yadav) करेंगे.