पटना: महागठबंधन के सीएम प्रत्याशी तेजस्वी यादव सोमवार को 31 वर्ष के हो गए. इस अवसर पर राजद के कार्यकर्ता बिहार के विभिन्न जिलों से पटना आकर तेजस्वी को शुभकामनाएं देने पहुंचे हुए हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि आज जन्मदिन की बधाई देने आए हैं, लेकिन कल जीत का जश्न भी हम मनाएंगे.
तेजस्वी यादव आज 31 साल के हो गए हैं. इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. बिहार के विभिन्न जिलों से कार्यकर्ता पटना पहुंच रहे हैं. सुबह से ही 10 सर्कुलर रोड पहुंच कर उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए आवास के बाहर खड़े हैं. हाथों में गुलदस्ता, मिठाई का डब्बा लेकर आवास के बाहर खड़े कार्यकर्ताओं का कहना है कि, 'हम तेजस्वी यादव को आशीर्वाद देना चाहते हैं ताकि वह भविष्य में किसी भी संकट में न फंसे'. कार्यकर्ताओं का कहना है कि आज उनका जन्मदिन विश करने आए हैं, लेकिन कल चुनाव परिणाम भी आ रहे हैं. उसे भी वे लोग सेलिब्रेशन के रूप में मनाएंगे.
तेजस्वी को बर्थडे विश करने उनके आवास पहुंचे RJD कार्यकर्ता, मिठाई और गुलदस्ता लिए हैं खड़े - तेजस्वी को बर्थडे विश करने पहुंचे कार्यकर्ता
तेजस्वी यादव के जन्मदिन के अवसर पर पटना स्थित आवास पर राजद कार्यकर्ताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई है. कार्यकर्ता गुलदस्ता और मिठाई लेकर तेजस्वी के आवास पर पहुंचे हुए हैं.
पटना: महागठबंधन के सीएम प्रत्याशी तेजस्वी यादव सोमवार को 31 वर्ष के हो गए. इस अवसर पर राजद के कार्यकर्ता बिहार के विभिन्न जिलों से पटना आकर तेजस्वी को शुभकामनाएं देने पहुंचे हुए हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि आज जन्मदिन की बधाई देने आए हैं, लेकिन कल जीत का जश्न भी हम मनाएंगे.
तेजस्वी यादव आज 31 साल के हो गए हैं. इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. बिहार के विभिन्न जिलों से कार्यकर्ता पटना पहुंच रहे हैं. सुबह से ही 10 सर्कुलर रोड पहुंच कर उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए आवास के बाहर खड़े हैं. हाथों में गुलदस्ता, मिठाई का डब्बा लेकर आवास के बाहर खड़े कार्यकर्ताओं का कहना है कि, 'हम तेजस्वी यादव को आशीर्वाद देना चाहते हैं ताकि वह भविष्य में किसी भी संकट में न फंसे'. कार्यकर्ताओं का कहना है कि आज उनका जन्मदिन विश करने आए हैं, लेकिन कल चुनाव परिणाम भी आ रहे हैं. उसे भी वे लोग सेलिब्रेशन के रूप में मनाएंगे.