पटनाः लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने राज्य में बढ़ रहे अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि कब किस बिहारी की कहां हत्या हो जाए कहना मुश्किल है. बिहार के सभी लोगों को लाइफ इन्शुरन्स करवा लेना चाहिए. सरकार अपराध पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है. चिराग के इस बयान पर राजद ने भी सुर मिलाया है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि चिराग पासवान जो सवाल उठा रहे हैं, वो सही है. बिहार में वर्दी वाले लोग भी अब सुरक्षित नहीं हैं.
'प्रदेश में लगातार कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं. हालात बदतर होते जा रहे हैं. राजधानी में रंगदारी के लिए सरेआम गोलियां चलाई जा रही है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. चिराग पासवान जो भी कह रहे हैं वह पूरी तरह से सच है. प्रदेश में बढ़ रहे अपराध के मामले पर किसी भी राजनीतिक दल की चिंता लाजिमी है.' - मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता
ये भी पढ़ेंः RJD की अपील- 'खेती और रोटी' से जुड़े सभी लोग करें किसान आंदोलन का समर्थन, ये फसल और नस्ल की लड़ाई
'सक्षम नहीं हैं नीतीश कुमार'
कुल मिलाकर देखे तो राजद ने लोजपा सुप्रीमो के बयान पर सुर में सुर मिलाकर एक बार फिर से राज्य के कानून व्यवस्था पर तंज कसा है. विपक्ष लगातार कह रहा है कि नीतीश कुमार कानून व्यवस्था ठीक से लागू करने में सक्षम नहीं हैं.