ETV Bharat / state

Bihar News: आज RJD का धरना-प्रदर्शन, मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ गोलबंद होंगे नेता - ईटीवी भारत बिहार

आज पूरे बिहार में राजद केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने जा रही है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. राजद ने बिहार के हर प्रखंडों पर धरना करने का आह्वाहन किया है. इसमें बिहार में वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 11:59 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 6:21 AM IST

पटनाः आज पूरे बिहार में राजद का धरना प्रदर्शन किया (Today RJD Strike) जाएगा. केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ बिहार के हर प्रखंड पर धरना होगा, जिसमें तमाम राजद नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. देश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, जातीय जनगणना की मांग को लेकर यह धरना दिया जाएगा. इसकी सूचना राजद कार्यालय की ओर से जारी कर दी गई है. साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अपील की गई है.

यह भी पढ़ेंः Santosh Suman Resign : 'जब राजनीतिक फैसले साख गिराने वाले हों तो समझो..'- RJD की मांझी को नसीहत

हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगेः राजद के इस धरना में हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे. धरना में स्थानीय विधायक जिलाध्यक्ष के साथ प्रखंड अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे. राजद के जितने भी विधायक हैं सभी को अपने अपने क्षेत्र के इसे करवाने का जिम्मा दिया गया है. केंद्र सरकार की नीति को लेकर राजद शुरू से आंदोलन करते आ रहा है. इसी को देखते हुए एक बार फिर गुरुवार को बड़े पैमाने पर धरना की तैयारी है.

जनहित का मुद्दा उठाएगाः आपको बता दें कि इससे पहले भी राजद द्वारा जातीय जनगणना को लेकर प्रदर्शन किया गया है. लगातार मंहगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने का काम राजद करती रही है. इस धरना के माध्यम से राजद केंद्र सरकार को संदेश देने को कोशिश करेगी की जनता इनके साथ है. बेरोजगारी मंहगाई का जो मुद्दा है, वो जनहित का है जिसे हम प्रमुखता से उठा रहे हैं.

"प्रस्तावित राज्यव्यापी धरना कार्यक्रम में केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों, जातिगत जनगणना, महंगाई, बेरोजगारी, संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा. हमने पूरी तैयारी कर ली है. सभी घटक दल भी महागठबंधन के इस धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे, जिसमें केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया जाएगा."- एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी

पटनाः आज पूरे बिहार में राजद का धरना प्रदर्शन किया (Today RJD Strike) जाएगा. केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ बिहार के हर प्रखंड पर धरना होगा, जिसमें तमाम राजद नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. देश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, जातीय जनगणना की मांग को लेकर यह धरना दिया जाएगा. इसकी सूचना राजद कार्यालय की ओर से जारी कर दी गई है. साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अपील की गई है.

यह भी पढ़ेंः Santosh Suman Resign : 'जब राजनीतिक फैसले साख गिराने वाले हों तो समझो..'- RJD की मांझी को नसीहत

हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगेः राजद के इस धरना में हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे. धरना में स्थानीय विधायक जिलाध्यक्ष के साथ प्रखंड अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे. राजद के जितने भी विधायक हैं सभी को अपने अपने क्षेत्र के इसे करवाने का जिम्मा दिया गया है. केंद्र सरकार की नीति को लेकर राजद शुरू से आंदोलन करते आ रहा है. इसी को देखते हुए एक बार फिर गुरुवार को बड़े पैमाने पर धरना की तैयारी है.

जनहित का मुद्दा उठाएगाः आपको बता दें कि इससे पहले भी राजद द्वारा जातीय जनगणना को लेकर प्रदर्शन किया गया है. लगातार मंहगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने का काम राजद करती रही है. इस धरना के माध्यम से राजद केंद्र सरकार को संदेश देने को कोशिश करेगी की जनता इनके साथ है. बेरोजगारी मंहगाई का जो मुद्दा है, वो जनहित का है जिसे हम प्रमुखता से उठा रहे हैं.

"प्रस्तावित राज्यव्यापी धरना कार्यक्रम में केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों, जातिगत जनगणना, महंगाई, बेरोजगारी, संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा. हमने पूरी तैयारी कर ली है. सभी घटक दल भी महागठबंधन के इस धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे, जिसमें केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया जाएगा."- एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी

Last Updated : Jun 15, 2023, 6:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.