ETV Bharat / state

'विशेष दर्जे' पर RJD का JDU से सवाल- 'NDA छोड़ क्यों नहीं आते हमारे साथ', BJP बोली- 'ये कोरी राजनीति' - विशेष राज्य के दर्जे पर आरजेडी का जेडीयू से सवाल

बिहार को स्पेशल स्टेटस का दर्जा देने की मांग को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच विवाद (Controversy between BJP and JDU) बरकरार है. जिसे लेकर विशेष राज्य के दर्जे पर आरजेडी का जेडीयू से सवाल है कि अगर विशेष दर्जे पर बीजेपी आपके साथ नहीं है तो आप उसका साथ छोड़ क्यों नहीं देते और हमारे साथ क्यों नहीं आ जाते हो. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 5:35 PM IST

पटना: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (Special Status To Bihar) देने की मांग कोई नई नहीं है. बीजेपी जहां दो टूक कह चुकी है कि नीति आयोग के नए प्रावधान के मुताबिक बिहार को विशेष दर्जा मिलना संभव नहीं है. वहीं, जेडीयू लगातार अब भी इस मांग को लेकर अडिग है. इधर, राष्ट्रीय जनता दल ने जेडीयू से एक बार फिर सवाल किया (RJD question to JDU on Special Status) है कि अगर बीजेपी विशेष राज्य के दर्जे पर आपके साथ नहीं है, तो उसे छोड़कर हमारे साथ क्यों नहीं आ जाते हैं.

ये भी पढ़ें- विशेष राज्य के दर्जे पर फिर आमने सामने JDU-BJP, बोले ललन सिंह- 'हमारी मांग पार्टी से नहीं देश के प्रधानमंत्री से'

बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए स्पेशल स्टेटस मिलना बेहद जरूरी है. हम लोग लगातार इस बात की मांग कर रहे हैं कि बिहार में डेवलपमेंट के लिए स्पेशल स्टेटस बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन बीजेपी बिहार को उसका हक देने के लिए दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. वरिष्ठ आरजेडी नेता ने कहा कि यह तो जेडीयू और बीजेपी को जवाब देना चाहिए कि आखिर क्यों एक सरकार होने के बावजूद केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल रहा है.

विशेष राज्य के दर्जे पर आरजेडी का जेडीयू से सवाल

''बिहार अगर लगातार पिछड़ रहा है, तो इसके पीछे बीजेपी के साथ जेडीयू की भी अहम भूमिका है. अगर बीजेपी बिहार को विशेष दर्जा देने को लेकर सहमत नहीं है, तो जेडीयू को निर्णय लेना चाहिए. उन्हें बीजेपी का साथ छोड़ देना चाहिए और हमारे साथ आना चाहिए.''- अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, आरजेडी

इधर, बीजेपी ने राष्ट्रीय जनता दल पर पलटवार किया है. विशेष दर्जे के मुद्दे पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि आरजेडी सिर्फ इस मुद्दे पर सियासत कर रहा है. उन्हें बिहार के विकास से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार लगातार बिहार को विशेष पैकेज के जरिए तमाम तरह की मदद मुहैया करा रही है और बिहार में विकास के तमाम काम हो रहे हैं. अगर फिर भी विशेष दर्जे की मांग को लेकर आरजेडी गंभीर है तो उन्हें अन्य राज्यों की सरकार के साथ इस बात को लेकर चर्चा करनी चाहिए. एक प्रतिनिधिमंडल को केंद्र सरकार से मिलकर अपनी मांग रखनी चाहिए, उसमें बीजेपी भी शामिल होगी.

ये भी पढ़ें- नीति आयोग की रिपोर्ट के बाद जदयू ने अलापा विशेष राज्य के दर्जा का राग, भाजपा ने दिखाया आईना

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से विशेष दर्जा, जातीय जनगणना और यूपी चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर बीजेपी और जदयू के बीच नोकझोंक चल रही है. इन सबके बीच सम्राट अशोक के मामले में बीजेपी और जेडीयू के कई शीर्ष नेताओं के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई है. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुप्पी साध रखी है, जिसे लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (Special Status To Bihar) देने की मांग कोई नई नहीं है. बीजेपी जहां दो टूक कह चुकी है कि नीति आयोग के नए प्रावधान के मुताबिक बिहार को विशेष दर्जा मिलना संभव नहीं है. वहीं, जेडीयू लगातार अब भी इस मांग को लेकर अडिग है. इधर, राष्ट्रीय जनता दल ने जेडीयू से एक बार फिर सवाल किया (RJD question to JDU on Special Status) है कि अगर बीजेपी विशेष राज्य के दर्जे पर आपके साथ नहीं है, तो उसे छोड़कर हमारे साथ क्यों नहीं आ जाते हैं.

ये भी पढ़ें- विशेष राज्य के दर्जे पर फिर आमने सामने JDU-BJP, बोले ललन सिंह- 'हमारी मांग पार्टी से नहीं देश के प्रधानमंत्री से'

बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए स्पेशल स्टेटस मिलना बेहद जरूरी है. हम लोग लगातार इस बात की मांग कर रहे हैं कि बिहार में डेवलपमेंट के लिए स्पेशल स्टेटस बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन बीजेपी बिहार को उसका हक देने के लिए दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. वरिष्ठ आरजेडी नेता ने कहा कि यह तो जेडीयू और बीजेपी को जवाब देना चाहिए कि आखिर क्यों एक सरकार होने के बावजूद केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल रहा है.

विशेष राज्य के दर्जे पर आरजेडी का जेडीयू से सवाल

''बिहार अगर लगातार पिछड़ रहा है, तो इसके पीछे बीजेपी के साथ जेडीयू की भी अहम भूमिका है. अगर बीजेपी बिहार को विशेष दर्जा देने को लेकर सहमत नहीं है, तो जेडीयू को निर्णय लेना चाहिए. उन्हें बीजेपी का साथ छोड़ देना चाहिए और हमारे साथ आना चाहिए.''- अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, आरजेडी

इधर, बीजेपी ने राष्ट्रीय जनता दल पर पलटवार किया है. विशेष दर्जे के मुद्दे पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि आरजेडी सिर्फ इस मुद्दे पर सियासत कर रहा है. उन्हें बिहार के विकास से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार लगातार बिहार को विशेष पैकेज के जरिए तमाम तरह की मदद मुहैया करा रही है और बिहार में विकास के तमाम काम हो रहे हैं. अगर फिर भी विशेष दर्जे की मांग को लेकर आरजेडी गंभीर है तो उन्हें अन्य राज्यों की सरकार के साथ इस बात को लेकर चर्चा करनी चाहिए. एक प्रतिनिधिमंडल को केंद्र सरकार से मिलकर अपनी मांग रखनी चाहिए, उसमें बीजेपी भी शामिल होगी.

ये भी पढ़ें- नीति आयोग की रिपोर्ट के बाद जदयू ने अलापा विशेष राज्य के दर्जा का राग, भाजपा ने दिखाया आईना

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से विशेष दर्जा, जातीय जनगणना और यूपी चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर बीजेपी और जदयू के बीच नोकझोंक चल रही है. इन सबके बीच सम्राट अशोक के मामले में बीजेपी और जेडीयू के कई शीर्ष नेताओं के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई है. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुप्पी साध रखी है, जिसे लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.