पटना: शराबबंदी पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के बयान ने विपक्ष को एनडीए पर हमला करने का बड़ा मौका दे दिया है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD Spokesperson Mrityunjay Tiwari) जेडीयू और बीजेपी में जारी तनातनी (Controversy Between JDU and BJP) पर चुटकी लेते हुए कहा कि खरमास बाद बिहार में खेला शुरू हो गया है. इंतजार करिए आने वाले समय में बहुत कुछ होगा.
ये भी पढ़ें: BJP के 'संजय' ने CM नीतीश को बतायी शराबबंदी की हकीकत, बोले- मीडिया की दुनिया से बाहर आइये.. समझ में आ जाएगी
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अब खरमास खत्म हो गया है, तो असर भी दिखने लगा है. हम लोगों ने शुरू से ही कहा था कि खरमास बाद खेला होगा तो निश्चित तौर पर जिस तरह की बयानबाजी जेडीयू और बीजेपी के नेताओं के बीच हो रही है, उससे स्पष्ट है कि बिहार में कुछ ना कुछ होने वाला है.
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में सीट की बात हो या बिहार में विधान परिषद चुनाव में सीट बंटबारा का मामला हो, सभी में जेडीयू को बीजेपी कुछ भी नहीं देना चाहती है, लिहाजा दोनों के बीच अब मामला फंस गया है.
ये भी पढ़ें: बिहार NDA में मचे घमासान पर बोले HAM नेता- 'शीर्ष नेतृत्व दें ध्यान, नहीं तो गठबंधन को हो सकता है नुकसान'
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि एनडीए के लोगों को कभी भी जनता की फिक्र नहीं रहती है. एक तरफ बिहार की जनता बेहाल है तो ये लोग आपस में सीट बंटवारे को लेकर लड़ रहे हैं. जनता देख रही है कि वे लोग क्या कर रहे हैं. किस तरह पार्टी और पद को लेकर लड़ाई हो रही है. जनता की चिंता इन्हें नहीं है.
"अब समय आ गया है कि जनता ने जिसका चुनाव बिहार में सरकार बनाने के लिए किया था, वो ही सामने आएगा और एनडीए बिखर जाएगा. हमलोग शुरू से कह रहे थे कि बीजेपी कभी भी नीतीश कुमार को स्थिर रूप से नहीं रहने देगी. आज सबकुछ दिख रहा है. आगे-आगे देखिए होता है, क्या. आरजेडी भी सारी स्थिति को देख रहा है, उम्मीद है कि जल्द ही खेला होगा"- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP