पटना: राजधानी में बिस्कोमान ने सस्ती दरों पर प्याज बेचना बंद कर दिया है. बिस्कोमान भवन में 30 क्विंटल के अलावा पटना के अन्य जगहों पर 35 किलो की दर से प्याज की बिक्री करवा रहा था. बिस्कोमान के प्रबंधक का कहना है कि प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा है और जिस कारण प्याज की बिक्री बंद करनी पड़ेगी. इससे नाराज आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने नीतीश सरकार पर तंज कसा है.
आरजेडी ने कसा नीतीश सरकार पर तंज
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि बिस्कोमान जो अच्छा काम कर रहा था, कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जानबूझकर सस्ते दर के प्याज की बिक्री को रुकवाया है. उन्होंने कहा कि पता नहीं क्यों नीतीश कुमार अच्छे काम को नहीं देखना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि इतना ही नहीं बिस्कोमान 50 लाख से ज्यादा रुपया जलजमाव पीड़ितों के बीच मुख्यमंत्री राहत कोष में बांटने के लिए दे रही थी. लेकिन मुख्यमंत्री उनसे नहीं मिले और यही कारण रहा कि बिस्कोमान जलजमाव को लेकर प्रशासन की मदद नहीं कर पायी.
'नीतीश कुमार करते हैं केवल राजनीति'
जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार सभी चीजों को राजनीति से जोड़ते हैं. जाति से जोड़ते हैं जो कि गलत है, क्योंकि जिस तरह से बिस्कोमान समाज कल्याण के लिए काम करना चाहता है. इस महंगाई के दौर में कम दाम पर प्याज उपलब्ध कराने को लेकर मुहिम चला रहा था. सरकार ने उसे रोक दिया है जनता सब कुछ देख रही है.