पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में रोजगार को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी जारी है. इन सब के बीच बीजेपी ने घोषणा पत्र में 19 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही है. जिसपर आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने तंज कसा है.
आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अब बीजेपी 19 लाख लोगों को रोजगार देने के लिए पैसे कहां से लाएगी. बता दें कि महागठबंधन ने सत्ता मिलने के बाद 10 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही है. जिसे लेकर एनडीए के नेताओं ने कहा है कि सरकारी नौकरी के लिए तेजस्वी यादव पैसों का इंतजाम कहां से करेंगे.
'बीजेपी सिर्फ जुमलेबाजी करती है'
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू दोनों को यह जवाब देना चाहिए कि वे पैसे कहां से लाएंगे और 19 लाख रोजगार दिए जा सकते हैं तो अब तक उन्होंने रोजगार क्यों नहीं दी? आरजेडी नेता ने कहा कि बीजेपी सिर्फ जुमलेबाजी करती है.