ETV Bharat / state

शहाबुद्दीन की प्रतिमा लगाने की मांग पर RJD का मांझी पर तंज, 'आप जो मांग करते हो.. सरकार उसे पूरी नहीं करती' - etv bharat

राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने जीतनराम मांझी पर निशाना साधा (Mrityunjay Tiwari targeted Jitan Ram Manjhi) है. उन्होंने सिवान में शहाबुद्दीन की प्रतिमा लगवाने की मांग पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें सरकार से मांग नहीं करनी चाहिए, बल्कि उन्हें प्रतिमा लगाने का काम करना चाहिए. वैसे भी जो मांग वो करते हैं, वर्तमान सरकार पूरा नहीं करती है.

मृत्युंजय तिवारी ने जीतनराम मांझी पर निशाना साधा
मृत्युंजय तिवारी ने जीतनराम मांझी पर निशाना साधा
author img

By

Published : May 1, 2022, 3:46 PM IST

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार उन्होंने मोहम्मद शहाबुद्दीन की पुणयतिथि पर उनकी प्रतिमा लगाने की मांग (Manjhi Demanded Installation of Shahabuddin Statue In Siwan) की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मोहम्मद शाहबुद्दीन की पुण्यतिथि है. शहाबुद्दीन ने सिवान के विकास के लिए काफी काम किए हैं. करोड़ों लोगों के बीच लोकप्रिय रहे हैं. हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि सिवान में उनकी प्रतिमा लगाई जाए.

ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने की सिवान में शहाबुद्दीन की प्रतिमा लगाने की मांग

मांझी के ट्वीट पर RJD का पलटवार: जीतनराम मांझी के इस ट्वीट पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि माननीय मांझी जी ने जो ट्वीट किया है उन्हें समझना चाहिए कि वह एनडीए घटक दल के एक अंग हैं और वह सरकार के साथ हैं. उन्हें ट्वीट नहीं करना चाहिए. वह इस काम को अंजाम तक पहुंचा दे यह हमारी इच्छा है.

''शहाबुद्दीन राष्ट्रीय जनता दल के नेता थे. निश्चित तौर पर उनकी प्रतिमा लगाने कि मांग हम लोग भी कर रहे हैं, लेकिन जिस तरह से जीतनराम मांझी जी ने ट्वीट कर इन बातों को लिखा है बेहद हास्यास्पद है. उन्हें सरकार से मांग नहीं करनी चाहिए, बल्कि उन्हें प्रतिमा लगाने का काम करना चाहिए. वैसे भी जो मांग वो करते हैं, वर्तमान सरकार पूरा नहीं करती है.''- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

मृत्युंजय तिवारी ने प्रशांत किशोर के बिहार दौरे को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि प्रशांत किशोर चुनावी रणनीतिकार है. निश्चित तौर पर पिछले दिन भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में उनसे मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री का उनसे मुलाकात होना कोई नई बात नहीं है. वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि आपने कहा था कि बिहार में खेला होगा तो उन्होंने कहा कि बोचहां चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही बिहार में खेला होना शुरू हो गया है. आप खुद ही देख लीजिए जिस राज्य में 1700 करोड़ के निर्माणाधीन पुल हवा के झोंके में उड़ जाता है उस राज्य का क्या हालत है. निश्चित तौर पर बिहार में भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है और जनता सब कुछ देख रही है. बहुत जल्द ही तेजस्वी यादव जिस तरह कहते हैं, निश्चित तौर पर यह सरकार आंधी में उड़ जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार उन्होंने मोहम्मद शहाबुद्दीन की पुणयतिथि पर उनकी प्रतिमा लगाने की मांग (Manjhi Demanded Installation of Shahabuddin Statue In Siwan) की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मोहम्मद शाहबुद्दीन की पुण्यतिथि है. शहाबुद्दीन ने सिवान के विकास के लिए काफी काम किए हैं. करोड़ों लोगों के बीच लोकप्रिय रहे हैं. हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि सिवान में उनकी प्रतिमा लगाई जाए.

ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने की सिवान में शहाबुद्दीन की प्रतिमा लगाने की मांग

मांझी के ट्वीट पर RJD का पलटवार: जीतनराम मांझी के इस ट्वीट पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि माननीय मांझी जी ने जो ट्वीट किया है उन्हें समझना चाहिए कि वह एनडीए घटक दल के एक अंग हैं और वह सरकार के साथ हैं. उन्हें ट्वीट नहीं करना चाहिए. वह इस काम को अंजाम तक पहुंचा दे यह हमारी इच्छा है.

''शहाबुद्दीन राष्ट्रीय जनता दल के नेता थे. निश्चित तौर पर उनकी प्रतिमा लगाने कि मांग हम लोग भी कर रहे हैं, लेकिन जिस तरह से जीतनराम मांझी जी ने ट्वीट कर इन बातों को लिखा है बेहद हास्यास्पद है. उन्हें सरकार से मांग नहीं करनी चाहिए, बल्कि उन्हें प्रतिमा लगाने का काम करना चाहिए. वैसे भी जो मांग वो करते हैं, वर्तमान सरकार पूरा नहीं करती है.''- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

मृत्युंजय तिवारी ने प्रशांत किशोर के बिहार दौरे को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि प्रशांत किशोर चुनावी रणनीतिकार है. निश्चित तौर पर पिछले दिन भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में उनसे मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री का उनसे मुलाकात होना कोई नई बात नहीं है. वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि आपने कहा था कि बिहार में खेला होगा तो उन्होंने कहा कि बोचहां चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही बिहार में खेला होना शुरू हो गया है. आप खुद ही देख लीजिए जिस राज्य में 1700 करोड़ के निर्माणाधीन पुल हवा के झोंके में उड़ जाता है उस राज्य का क्या हालत है. निश्चित तौर पर बिहार में भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है और जनता सब कुछ देख रही है. बहुत जल्द ही तेजस्वी यादव जिस तरह कहते हैं, निश्चित तौर पर यह सरकार आंधी में उड़ जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.