ETV Bharat / state

BJP बिहार में अकेले चुनाव नहीं लड़ सकती है, सता से दूर ही रहेगी- मृत्युंजय तिवारी - राष्ट्रीय जनता दल

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बीजेपी पर करारा (RJD Spokesperson Mrityunjay Tiwari) हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी बिहार में अकेले चुनाव नही लड़ सकती है और सता से दूर ही रहेगी. 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में अगली बार महागठबंधन की जीत होगी. पढ़ें पूरी खबर...

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 8:42 PM IST

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बीजेपी पर साधा निशाना

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) लगातार अपनी सभाओं में तेजस्वी यादव को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बताने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. आज भी उन्होंने बोधगया में कहा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होगा. इसको लेकर राजद के नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है. राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे गार्जियन है और अगर वो इस बात को कह रहे हैं तो कहीं न कहीं इस बात में दम है. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) जी ओजस्वी नेता हैं और लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर बिहार के विकास का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बहुरूपिया शब्द असंसदीय नहीं है, यह भी बीजेपी के नेताओं को बताना चाहिए: RJD

'जनता सब कुछ देख रही कि, किस तरह से बिहार को आगे बढ़ाया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी तेजस्वी यादव की खूबियों को जानते हैं. वो समझते हैं कि तेजस्वी जी ही बिहार को अच्छे तरीके से चला पाएंगे. यही कारण है कि वो बार-बार यह बात कहते हैं और यह राष्ट्रीय जनता दल के लिए बहुत प्रसन्नता की बात है.' - मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

राजद प्रवक्ता ने बीजेपी पर साधा निशाना : राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की तरफ से बार-बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दिए जा रहे बयान पर पलटवार (RJD Spokesperson Mrityunjay Tiwari Target BJP) किया. और साफ-साफ कहा कि बीजेपी के नेता जिस तरह का बयान मुख्यमंत्री और उनके यात्रा को लेकर दे रहे हैं, वो कहीं से उचित नहीं है. आगे कहा कि भाजपा के लोग यह भी दावा करते हैं कि अगला विधानसभा चुनाव में उनकी जीत होगी. तो उन्हें याद रखना चाहिए कि बिहार में जिस तरह का महागठबंधन विपक्षी दलों ने मिलकर बनाया है, यह मिशन जारी है और लोकसभा चुनाव में भी इसी तर्ज पर पूरे देश के विपक्ष एकजुट होंगे.

'पूरे देश में विपक्ष एकजुट होगा' : मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि केंद्र में भी इस बार भाजपा से सत्ता छीन ली जाएगी. बिहार से जो काम शुरू होता है, कहीं न कहीं उसका परिणाम अच्छा होता है. और सारे विपक्ष लगातार एकजुट हो रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव चुनाव में अगली बार महागठबंधन की जीत होगी. भाजपा के नेताओं का चाल चरित्र और चेहरा बिहार की जनता अच्छी तरीके से समझ गई है. फिर से भारतीय जनता पार्टी को बिहार की जनता वोट नहीं करेगी.


राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बीजेपी पर साधा निशाना

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) लगातार अपनी सभाओं में तेजस्वी यादव को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बताने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. आज भी उन्होंने बोधगया में कहा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होगा. इसको लेकर राजद के नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है. राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे गार्जियन है और अगर वो इस बात को कह रहे हैं तो कहीं न कहीं इस बात में दम है. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) जी ओजस्वी नेता हैं और लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर बिहार के विकास का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बहुरूपिया शब्द असंसदीय नहीं है, यह भी बीजेपी के नेताओं को बताना चाहिए: RJD

'जनता सब कुछ देख रही कि, किस तरह से बिहार को आगे बढ़ाया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी तेजस्वी यादव की खूबियों को जानते हैं. वो समझते हैं कि तेजस्वी जी ही बिहार को अच्छे तरीके से चला पाएंगे. यही कारण है कि वो बार-बार यह बात कहते हैं और यह राष्ट्रीय जनता दल के लिए बहुत प्रसन्नता की बात है.' - मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

राजद प्रवक्ता ने बीजेपी पर साधा निशाना : राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की तरफ से बार-बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दिए जा रहे बयान पर पलटवार (RJD Spokesperson Mrityunjay Tiwari Target BJP) किया. और साफ-साफ कहा कि बीजेपी के नेता जिस तरह का बयान मुख्यमंत्री और उनके यात्रा को लेकर दे रहे हैं, वो कहीं से उचित नहीं है. आगे कहा कि भाजपा के लोग यह भी दावा करते हैं कि अगला विधानसभा चुनाव में उनकी जीत होगी. तो उन्हें याद रखना चाहिए कि बिहार में जिस तरह का महागठबंधन विपक्षी दलों ने मिलकर बनाया है, यह मिशन जारी है और लोकसभा चुनाव में भी इसी तर्ज पर पूरे देश के विपक्ष एकजुट होंगे.

'पूरे देश में विपक्ष एकजुट होगा' : मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि केंद्र में भी इस बार भाजपा से सत्ता छीन ली जाएगी. बिहार से जो काम शुरू होता है, कहीं न कहीं उसका परिणाम अच्छा होता है. और सारे विपक्ष लगातार एकजुट हो रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव चुनाव में अगली बार महागठबंधन की जीत होगी. भाजपा के नेताओं का चाल चरित्र और चेहरा बिहार की जनता अच्छी तरीके से समझ गई है. फिर से भारतीय जनता पार्टी को बिहार की जनता वोट नहीं करेगी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.