पटना: सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच अब सीबीआई करेगी. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सबसे पहले हमारी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीबीआई से जांच करवाने की मांग की थी. लेकिन उस समय सरकार ने किसी की नहीं सुनी. उन्होंने कहा कि उस दौरान ही बिहार सरकार सीबीआई जांच की अनुसंशा कर दी होती, तो अब तक सीबीआई जांच शुरू कर देती.
'सरकार ने सीबीआई से अनुशंसा करने में की देरी'
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सुशांत सिंह मामला को लेकर बिहार सरकार ने सीबीआई से अनुशंसा करने में विलंब कर दिया है. मंगलवार को बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की अनुसंशा की थी और बुधवार को केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच का आदेश दे दिया. अब सीबीआई को जल्द से जल्द सुशांत सिंह राजपूत मामले में कार्रवाई कर देश की जनता के सामने असली गुनाहगार को लाना चाहिए.
बिहार पुलिस की हुई थी फजीहत
प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सीबीआई की जांच से यह साबित हो जाएगा कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत किस षड्यंत्र का शिकार हुए हैं. सुशांत सिंह के परिवार को न्याय मिले यही राजद चाहती है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर बिहार पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस भिड़ गई थी. जिससे बिहार पुलिस की फजीहत हुई थी. तेजस्वी यादव ने जिस समय बिहार सरकार से सीबीआई जांच की मांग की थी, उस समय बिहार सरकार सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी होती, तो अब तक जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ गई होती.