ETV Bharat / state

'हिटलर की भाषा बोल रहे हैं अमित शाह, सरकार को गद्दी से उखाड़ फेंकेगी जनता' - rjd stand on caa

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि सरकार सीएए को लेकर एक इंच पीछे नहीं हटेगी. इसके बाद राजद के वरीय नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि अमित शाह हिटलर की भाषा बोल रहे हैं. देश की जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

CAA को लेकर राजद ने साधा अमित शाह पर निशाना
CAA को लेकर राजद ने साधा अमित शाह पर निशाना
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 4:45 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 5:15 PM IST

पटना: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में प्रदेश की राजनीति में सीएए को लेकर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लिया है.

दरअसल, सीएए पर अमित शाह ने साफ शब्दों में कह दिया है कि विपक्ष को इस मामले पर चाहे जितनी भी राजनीति करनी हो, लेकिन सरकार इस मुद्दे पर एक भी इंच पीछे नहीं हटेगी. गृहमंत्री के इस बयाने के बाद राजद ने पलटवार करते हुए कहा कि अमित शाह हिटलरशाही कर रहे हैं. देश की जनता उनको एक इंच नहीं, बल्कि कई मील दूर पीछे फेंक देगी.

'तनाशाह सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी'
गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर राजद के वरीय नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि अमित शाह हिटलर की भाषा बोल रहे हैं. देश की जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी. उन्होंने कहा कि ये कानून देश के लिए एक काला कानून है. जनता सब देख रही है. आने वाले दिनों ने देश की जनता इस तानाशाह सरकार को सबक सिखाएगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'मुद्दाविहीन हो गया है विपक्ष'
राजद नेता के इस बयान पर भाजपा नेता निखिल आनंद ने कहा कि विपक्ष की भाषा देश के खिलाफ है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिस वजह से विपक्ष इस कानून को लेकर राजनीति कर रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन हो चुका है. जिस कारण वे अब जनता को भ्रम में रखकर अपनी राजनीति को संजीवनी दे रहा है. निखिल आनंद ने कहा कि जो लोग इस कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके पीछे मौकापरस्त लोगों का हाथ है. जिसकी जांच होनी चाहिए.

पटना: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में प्रदेश की राजनीति में सीएए को लेकर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लिया है.

दरअसल, सीएए पर अमित शाह ने साफ शब्दों में कह दिया है कि विपक्ष को इस मामले पर चाहे जितनी भी राजनीति करनी हो, लेकिन सरकार इस मुद्दे पर एक भी इंच पीछे नहीं हटेगी. गृहमंत्री के इस बयाने के बाद राजद ने पलटवार करते हुए कहा कि अमित शाह हिटलरशाही कर रहे हैं. देश की जनता उनको एक इंच नहीं, बल्कि कई मील दूर पीछे फेंक देगी.

'तनाशाह सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी'
गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर राजद के वरीय नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि अमित शाह हिटलर की भाषा बोल रहे हैं. देश की जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी. उन्होंने कहा कि ये कानून देश के लिए एक काला कानून है. जनता सब देख रही है. आने वाले दिनों ने देश की जनता इस तानाशाह सरकार को सबक सिखाएगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'मुद्दाविहीन हो गया है विपक्ष'
राजद नेता के इस बयान पर भाजपा नेता निखिल आनंद ने कहा कि विपक्ष की भाषा देश के खिलाफ है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिस वजह से विपक्ष इस कानून को लेकर राजनीति कर रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन हो चुका है. जिस कारण वे अब जनता को भ्रम में रखकर अपनी राजनीति को संजीवनी दे रहा है. निखिल आनंद ने कहा कि जो लोग इस कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके पीछे मौकापरस्त लोगों का हाथ है. जिसकी जांच होनी चाहिए.

Intro:केंद्रीय मंत्री अमित शाह लगातार यह कह रहे हैं कि नागरिकता संशोधन कानून पर केंद्र सरकार 1 इंच भी पीछे नहीं हटेगी। अमित शाह के इस बयान को लेकर विपक्ष अब सीधे अमित शाह को निशाना बना रहा है। एक तरफ जहां राजद के तमाम नेता अमित शाह को हिटलर करार दे रहे हैं। वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि ये निशाना अमित शाह या बीजेपी पर नहीं, बल्कि देश पर है।


Body:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर अब लगातार विपक्ष सीधे अमित शाह को हिटलर करार दे रहा है। राजद नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा अमित शाह हिटलर की भाषा बोल रहे हैं उन्हें देश की जनता उखाड़ फेंके गी। सिर्फ अमित शाह ही नहीं बल्कि तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह समेत तमाम विपक्ष के नेता और यहां तक कि प्रशांत किशोर भी अमित शाह पर निशाना साध रहे हैं।
विपक्ष के इन नेताओं के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। बीजेपी ने विपक्ष की भाषा को देश के खिलाफ करार दिया है। बीजेपी नेता निखिल आनंद ने कहा कि दरअसल विपक्ष मुद्दा विहीन हो चुका है और अब देश को गुमराह करने में लगा है। उन्होंने कहा कि जो लोग नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ धरना दे रहे हैं, उनके पीछे किसका हाथ है इसकी जांच होनी चाहिए।


Conclusion:भारतीय जनता पार्टी ने देश के विभिन्न हिस्सों में कुछ खास जगह पर सीएएए के खिलाफ धरना दे रहे लोगों के पीछे किस की फंडिंग है इसकी जांच की मांग करके मदरसों और मस्जिदों की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिये हैं।

रघुवंश प्रसाद सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री
निखिल आनंद बीजेपी नेता
Last Updated : Jan 25, 2020, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.