पटना: गुरुवार को राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड पर आरजेडी के नई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक के बाद आरजेडी की ओर से प्रदेश पदाधिकारियों की सूची जारी की गई. जिसमें कुल 210 लोगों को जगह दी गई है. आरजेडी में 22 उपाध्यक्ष, 107 महासचिव और 81 सचिव बनाये गए हैं.
जानकारी के मुताबिक आरजेडी ने आलोक मेहता को प्रधान महासचिव बनाया गया है. वृषिण पटेल, तनवीर हसन सहित 22 उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. साथ ही 107 प्रदेश महासचिव का भी नाम सूची में शामिल है. वहीं, आरजेडी ने राकेश रंजन को पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाया है.
बैठक के बाद बोले जगदानंद सिंह
कार्यसमिति के सूची जारी करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कम दिन बचे हुए हैं. यही कारण है कि हमने कार्यसमिति में ज्यादा लोगों को जगह दी है. चुनिंदा लोगों को कार्यभार सौंपा है. निश्चित तौर पर इस बार लंबी लड़ाई लड़नी है क्योंकि जिस तरह से संविधान खतरे में है. देश में नफरत फैलाने वाली राजनीति को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए आरजेडी पूरी तैयारी कर रही है.
तेजस्वी की यात्रा के साथ शुरू होगी विधानसभा की लड़ाई
इसके अलावा जगदानंद सिंह ने कहा कि आगामी 23 फरवरी से पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाओ यात्रा शुरू करेंगे. सरकार के खिलाफ आरजेडी उस दिन से बिगुल फूंक रही है. पार्टी ने यही निर्णय लिया है अब लड़ाई को तेज करना है.
ये भी पढ़ें: JDU में शामिल हो सकते हैं चंद्रिका राय, CM नीतीश से हैं प्रभावित
लिस्ट से बाहर किए गए नेताओं ने किया हंगामा
बता दें कि बैठक के दौरान राबड़ी आवास के बाहर जमकर हंगामा हुआ. इस हंगामे में ऐसे नेता शामिल नजर आए जिनका नाम नई प्रदेश कार्यसमिति में शामिल नहीं है. दरअसल, जिन लोगों का नाम कार्यसमिति के सदस्यों में नहीं है, उन लोगों ने राबड़ी आवास के पास जमकर बवाल काटा. आक्रोशित नेताओं का कहना है कि उन्हें पार्टी में 30 सालों से काम करने का यही नतीजा मिला है.