ETV Bharat / state

RJD Office के बाहर लगा पोस्टर... 'सैयां हमार कमाए जात है, महंगाई डायन खाए जात है' - bihar politics on inflation

बढ़ती महंगाई के विरोध में पटना के कई इलाकों में राजद की ओर से महंगाई डायन के पोस्टर लगाए गए हैं. डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस सहित खाद्य पदार्थों की बढ़ रही कीमतों को लेकर सरकार को आगाह किया गया है.

महंगाई डायन पोस्टर
महंगाई डायन पोस्टर
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 11:50 AM IST

पटनाः देश में लगातार बढ़ रही महंगाई (Rising Inflation ) से जहां आम लोग त्रस्त हैं, वहीं बिहार की राजनीति ( Bihar Politics ) भी गर्म हो गई है. बढ़ती महंगाई को लेकर राजद ( RJD ) ने पोस्टर लगाकर सरकार पर निशाना साधा है. महंगाई पर आधारित मगही किंवदंती के जरिए केन्द्र और राज्य सरकार को आगाह किया गया है.

इसे भी पढ़ेंः Petrol Price Hike: भैंस पर निकली JAP की सवारी, कहा- गाड़ी पर चढ़ना अब नहीं आसान

कई इलाकों में लगे महंगाई डायन के पोस्टर
डीजल-पेट्रोल और खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों के खिलाफ राजद की ओर से पटना के कई जगहों पर महंगाई डायन के पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और राशन सामग्रियों के दाम लिखे गए हैं.

देखें वीडियो

पोस्टर में कहा गया है कि देश में इन दिनों सरसों का तेल 220 रुपये प्रति किलो हो गया है. रिफाइन तेल 180 रुपये प्रति किलो, अरहर दाल 120 रुपये प्रति किलो, मसूर का दाल 75 रुपये प्रति किलो और चने का दाल 80 रुपये प्रति किलो हो गया है. आम लोगों को इन दैनिक जरुरतों के सामान खरीदने में काफी परेशानी हो रही है, बावजूद सरकार महंगाई बढ़ाती ही जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः वाम दल का चल रहा महंगाई विरोधी अभियान, 30 जून को PM का करेंगे पुतला दहन

एनडीए पर तंज
पोस्टर में यह भी कहा गया है कि एनडीए जब विपक्ष में होता है, तब महंगाई पर खूब सवाल उठाए जाते हैं, लेकिन जब सत्ता में है तो विपक्ष को ही उसका जिम्मेदार बता रही है.

पटनाः देश में लगातार बढ़ रही महंगाई (Rising Inflation ) से जहां आम लोग त्रस्त हैं, वहीं बिहार की राजनीति ( Bihar Politics ) भी गर्म हो गई है. बढ़ती महंगाई को लेकर राजद ( RJD ) ने पोस्टर लगाकर सरकार पर निशाना साधा है. महंगाई पर आधारित मगही किंवदंती के जरिए केन्द्र और राज्य सरकार को आगाह किया गया है.

इसे भी पढ़ेंः Petrol Price Hike: भैंस पर निकली JAP की सवारी, कहा- गाड़ी पर चढ़ना अब नहीं आसान

कई इलाकों में लगे महंगाई डायन के पोस्टर
डीजल-पेट्रोल और खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों के खिलाफ राजद की ओर से पटना के कई जगहों पर महंगाई डायन के पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और राशन सामग्रियों के दाम लिखे गए हैं.

देखें वीडियो

पोस्टर में कहा गया है कि देश में इन दिनों सरसों का तेल 220 रुपये प्रति किलो हो गया है. रिफाइन तेल 180 रुपये प्रति किलो, अरहर दाल 120 रुपये प्रति किलो, मसूर का दाल 75 रुपये प्रति किलो और चने का दाल 80 रुपये प्रति किलो हो गया है. आम लोगों को इन दैनिक जरुरतों के सामान खरीदने में काफी परेशानी हो रही है, बावजूद सरकार महंगाई बढ़ाती ही जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः वाम दल का चल रहा महंगाई विरोधी अभियान, 30 जून को PM का करेंगे पुतला दहन

एनडीए पर तंज
पोस्टर में यह भी कहा गया है कि एनडीए जब विपक्ष में होता है, तब महंगाई पर खूब सवाल उठाए जाते हैं, लेकिन जब सत्ता में है तो विपक्ष को ही उसका जिम्मेदार बता रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.